ऑनलाइन भी पैन कार्ड में नाम सही करवा सकते हैं नाम
आप घर बैठे ही ऑनलाइन अपने पैन कार्ड में अपने नाम को सही करवा सकते हैं। इसके लिए आपको इनकम टैक्स की ऑफिशियल वेबसाइट www.incometaxindia.gov.in पर विजिट करना होगा। यहां पर पैन नंबर डालकर लॉग-इन करना होगा। जिसके बाद आपको एक करेक्शन का ऑप्शन दिखाई पड़ेगा। वहां पर आपको अपनी कुछ निजी जानकारी साझा करनी होगी और सुधार संबंधी डॉक्यूमेंट्स को अपलोड करना होगा। इसके बाद फॉर्म सबमिट करने के लिए 106 रुपए का चार्ज पे करना होगा। जो कि उसकी करेक्शन फीस है। फीस जमा करने के बाद सबमिट कर दें। फिर आपको एक ऑनलाइन रसीद मिलेगी। उसे आप डाउनलोड कर सकते हैं। आपका पैन कार्ड 15-30 दिन के अंदर आपके एड्रेस पर डिलीवर कर दिया जाएगा।
कैसे होगा ऑफलाइन करेक्शन
आप अगर ऑनलाइन पैन कार्ड ठीक नहीं करवा पा रहे हैं तो उसके लिए ऑफलाइन का ऑप्शन चुन सकते हैं। इसके लिए राजधानी भोपाल के नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर जाना होगा। जहां पर पैन कार्ड बनाया जाता हो। पैन कार्ड में करेक्शन कराने के लिए फॉर्म फिल कर सकते हैं। इसके लिए आपको आधार कार्ड की फोटोकॉपी सहित संबंधित दस्तावेज अटैच करना होगा। अप्लाई करने के बाद आपको फीस सबमिट करनी होगी। इसके कुछ दिनों बाद ही आपका पैन कार्ड आपके घर आ जाएगा।