scriptजेपी समेत प्रदेश के 22 अस्पतालों मरीजों को मिलेगी ‘नैचुरल ऑक्सीजन’ | Oxygen Generation Plant Installed In Hospitals | Patrika News
भोपाल

जेपी समेत प्रदेश के 22 अस्पतालों मरीजों को मिलेगी ‘नैचुरल ऑक्सीजन’

ऑक्सीजन की कमी को दूर करने के लिए अस्पतालों में लगाया जा रहे ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट

भोपालJan 19, 2019 / 01:01 am

Bharat pandey

Oxygen Generation Plant

Oxygen Generation Plant

भोपाल। सरकारी अस्पतालों में मरीजों को अब ‘नैचुरल ऑक्सीजन’ मिल सकेगी। इसकी सप्लाई वातवारण से मिलने वाली ऑक्सीजन से की जाएगी। स्वास्थ्य विभाग राजधानी के जेपी समेत 22 जिला अस्पतालों में प्लांट लगाने की तैयारी कर रहा है।

इस प्लांट से पाइप के जरिए मरीज के बेड तक ऑक्सीजन पहुंचाई जाएगी। इसका बड़ा फ ायदा यह है कि ऑक्सीजन खत्म होने का जोखिम नहीं रहेगा और जरूरत होने पर मरीज को फ ौरन ऑक्सीजन मिल जाएगी। अभी सिलेंडर लगाने में वक्त लगता है। अधिकारियों के मुताबिक नैचुरल ऑक्सीजन प्लांट लगाने के लिए प्रस्ताव मंजूर हो गया है और जल्द ही इस दिशा में काम शुरू किया जाएगा।

वातावरण की हवा से बनाएंगे ऑक्सीजन
प्लांट में वातावरण से गैसों को खींचने की क्षमता होती है, जिससे ऑक्सीजन व नाइट्रोजन को खींचा जाता है। इसके बाद नाइट्रोजन को अलग किया जाता है। ऑक्सीजन को फि ल्टर करने के बाद कंप्रेस्ड फ ार्म में एक टैंक में रखा जाता है। यहां से पाइप लाइन के जरिए अस्पताल में ऑक्सीजन सप्लाई की जाती है।

50 लाख की आएगी लागत
जानकारी के मुताबिक प्लांट में 20 जंबो यानी बड़े सिलेंडर के बराबर ऑक्सीजन रोजाना तैयार होगी। 300 बिस्तर से बड़े अस्पतालों में लगभग इतने ही सिलेंडर रखे जाते हैं। इनका उपयोग 25 फ ीसदी भी रोजना नहीं होता। नैचुरल ऑक्सीजन प्लांट लगाने में अनुमानित 50 लाख रुपए का खर्च आएगा।

सिलेंडर से ऑक्सीजन सप्लाई में है यह दिक्कत
– ऑक्सीजन सप्लाई के लिए सिलेंडरों पर निर्भरता।
– सिलेंडर खत्म होने से मरीजों की जिंदगी का जोखिम।
– अक्सर सिलेंडर में लीकेज की समस्या आती है।
– सिलेंडर का रख-रखाव भी महंगा है।
– नए कर्मचारी सिलेंडर को ऑपरेट नहीं कर पाते।
जेपी अस्पताल में ऑक्सीजन की जरूरत
साइज – स्टाक – प्रति माह आवक
जम्बो – 55 – 240
स्माल – 65 – 277
पिन – 188 से 10

इस प्लांट के तैयार होने के बाद मरीजों को फायदा होगा। इससे अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी जैसी स्थिति नहीं बनेगी।
– डॉ. आइके चुघ, अधीक्षक, जेपी अस्पताल

Hindi News / Bhopal / जेपी समेत प्रदेश के 22 अस्पतालों मरीजों को मिलेगी ‘नैचुरल ऑक्सीजन’

ट्रेंडिंग वीडियो