scriptभोपाल में बड़ा अड़ंगा, मेट्रो रूट के सामने आ गया ओवरब्रिज, हैरान रह गए अफसर | Overbridge constructed in front of Bhopal Metro route | Patrika News
भोपाल

भोपाल में बड़ा अड़ंगा, मेट्रो रूट के सामने आ गया ओवरब्रिज, हैरान रह गए अफसर

Overbridge constructed in front of Bhopal Metro route

भोपालSep 28, 2024 / 07:21 pm

deepak deewan

Overbridge constructed in front of Bhopal Metro route

Overbridge constructed in front of Bhopal Metro route

Bhopal Metro: मध्यप्रदेश में मेट्रो प्रोजेक्ट में एक गजब का अड़ंगा आ गया। भोपाल में मेट्रो रूट के सामने एक ओवरब्रिज बन गया। यह देख अफसर हैरान रह गए और खासतौर पर मेट्रो प्रोजेक्ट से जुड़े अधिकारियों की परेशानी बढ़ गई। ओवरब्रिज के सामने आने से दिक्कत खड़ी हो गई। ओवरब्रिज को तोड़ने के विकल्प के अलावा मेट्रो Bhopal Metro के रूट में परिवर्तन करने की आशंका थी जिससे समय के साथ ही लागत भी बढ़ती। हालांकि इस बाधा को दूर कर लिया गया है। रेलवे, पीडब्लूडी PWD और मेट्रो अधिकारियों ने इस समस्या का आपसी सहमति से समाधान निकाल लिया है। अब मेट्रो के रूट बदलने की आशंका खत्म हो गई है। वहीं ओवरब्रिज में भी तोड़-फोड़ नहीं होगी।
भोपाल में ऐशबाग रेलवे ओवरब्रिज (ROB) के निर्माण से मेट्रो प्रोजेक्ट में एक बड़ी अड़चन आ गई थी। बरखेड़ी फाटक के पास पीडब्ल्यूडी द्वारा बनाए जा रहे ऐशबाग रेलवे ओवरब्रिज के समीप से मेट्रो रूट का हिस्सा आ रहा था। ओवरब्रिज का करीब 1 मीटर का यह हिस्सा मेट्रो प्रोजेक्ट में बाधा बन गया था।
यह भी पढ़ें : एमपी में बनेगा नया महानगर, चार जिलों के 8 हजार वर्ग किमी में आकार लेगा मेट्रोपोलिटन रीजन

ऐसे में प्रदेश के सहकारिता, खेल एवं युवा कल्याण मंत्री और स्थानीय विधायक विश्वास सारंग ने भोपाल मेट्रो (Bhopal Metro), रेलवे (Railway) और प्रदेश के लोक निर्माण विभाग (PWD) के अधिकारियों की बैठक बुलाकर इस मसले का हल खोजने की कवायद शुरु की। चर्चा के बाद बताया गया कि न तो मेट्रो रूट (Metro Route) का अलाइनमेंट बदलना पड़ेगा और न ही इसका समय और लागत बढ़ेगी।
दरअसल तीनों पक्षों ने आपसी सहमति से इस विकट समस्या का हल निकाल लिया। पीडब्ल्यूडी, मेट्रो और रेलवे अधिकारियों की बैठक में स्लैब की नई डिजाइन पर सहमति बन गई। नई डिजाइन में आरओबी के अलाइनमेंट की चौड़ाई को मेट्रो रूट से करीब 1 मीटर कम कर रेलवे ट्रेक की ओर से बढ़ाने की बात कही गई है। लोक निर्माण विभाग द्वारा अभी तक स्लैब कास्टिंग का काम नहीं किया गया है। इससे आरओबी को रेलवे ट्रैक की ओर आसानी से शिफ्ट किया जा सकता है।
इस बीच मेट्रो ट्रेन प्रोजेक्ट में रूट में आ रहे भवनों को हटाने के लिए प्रशासन ने फिर से नोटिस जारी किए हैं। इरानी डेरे के साथ आरा मिल से जुड़े भू-भवन स्वामियों को ये नोटिस दिए गए हैं। एसडीएम आशुतोश शर्मा ने बताया कि हम मेट्रो के लिए जरूरी स्थान निकालने की कोशिश कर रहे हैं।

Hindi News / Bhopal / भोपाल में बड़ा अड़ंगा, मेट्रो रूट के सामने आ गया ओवरब्रिज, हैरान रह गए अफसर

ट्रेंडिंग वीडियो