भारत के जांबाज क्रिकेटर की कहानी, एक आंख खोने के बाद भी बन गए सबसे कम उम्र के कप्तान
मंसूर अली खान पटौदी(Mansur Ali Khan Pataudi) का जन्म मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में 5 जनवरी 1941 में हुआ था। एमपी के पटौदी ने पूरी दुनिया में एक मिसाल पेश की, जिसे आज भी लोग बड़े उत्साह से याद करते हैं। जानिए जांबाज युवा कप्तान का हैरान करने वाला किस्सा…
Mansur Ali Khan Pataudi : देशभर में ऐसे कई खिलाड़ियों ने जन्म लिया जो दुनिया में नहीं हैं, लेकिन लोगों के दिलों में जिंदा हैं। इन्हीं में एक नाम है सबसे कम उम्र में भारतीय क्रिकेट टीम की कप्तानी संभालने वाले खिलाड़ी का। ये कारनामा दिवंगत क्रिकेटर मंसूर अली खान पटौदी(Mansur Ali Khan Pataudi) ने तब किया था जब वे अपने जीवन के सबसे मुश्किल दौर से गुजर रहे थे। एक भीषण सड़क हादसे ने उनकी एक आंख हमेशा के लिए छीन ली। लेकिन इसके बावजूद उन्होंने क्रिकेट के प्रति अपने प्रेम को कम होने नहीं दिया।
मंसूर अली खान पटौदी(Mansur Ali Khan Pataudi) का जन्म मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में 5 जनवरी 1941 में हुआ था। एमपी के पटौदी ने पूरी दुनिया में एक मिसाल पेश की, जिसे आज भी लोग बड़े उत्साह से याद करते हैं। जानिए जांबाज युवा कप्तान का हैरान करने वाला किस्सा…
मंसूर अली खान(Mansur Ali Khan Pataudi) के पिता भी एक क्रिकेटर थे। अपने पिता इफ्तिखार अली खान पटौदी के नक्शे कदम पर चलते हुए मंसूर अली खान ने भी क्रिकेट को अपने करियर के तौर पर चुना। सिर्फ 16 साल की उम्र में उन्होंने इंग्लैंड की काउंटी टीम ससेक्स के लिए साल 1957 में फर्स्ट क्लास डेब्यू किया था। अगले 4 सालों तक मेहनत करते हुए मंसूर इंटरनेशनल डेब्यू की ओर बढ़ रहे थे। लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था। साल 1961 में मंसूर अली खान एक भीषण सड़क हादसे का शिकार हो गए।
सड़क हादसे में कार के कांच के टुकड़ें मंसूर अली खान की आंखों में घुस गई। इसके चलते उनका देख पाना भी मुश्किल हो गया। हालांकि की डॉक्टरों ने किसी तरह उनकी एक आंख को बचा लिया। 20 साल की उम्र में हुए इस हादसे ने उनके क्रिकेट करियर को खत्म करने की पूरी कोशिश की लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी। मंसूर ने एक आंख से ही क्रिकेट खेलना शुरू किया। अपनी कड़ी मेहनत और अभ्यास के दम पर पटौदी ने एक आंख से ही खेलने में माहिर हो गए। उसी साल मंसूर अली खान ने इंग्लैंड के खिलाफ दिल्ली में टेस्ट डेब्यू किया।
साल 1962 में भारतीय क्रिकेट टीम ने नारी कॉन्ट्रैक्टर की कप्तानी में वेस्टइंडीज का दौरा किया था। इस दौरान बारबडोस के खिलाफ अभ्यास मैच में नारी घायल हो गए। तेज गेंदबाज चार्ली ग्रिफिथ की गेंद नारी के सिर पर लगी जिसके बाद वे मैदान में ही बेहोश हो गए और उनके नाक और कान से खून निकलने लगा। गुलाम अहमद जो कि टीम के मैनेजर थे, उन्होंने उपकप्तान मंसूर अली खान(Mansur Ali Khan Pataudi) को कप्तान बनाने का फैसला किया। मंसूर ने युवा कप्तान बनकर एक नया इतिहास रचा तो वहीं नारी कॉन्ट्रैक्टर का क्रिकेट करियर हमेशा के लिए खत्म हो गया।
मंसूर अली खान को टाइगर पटौदी(Mansur Ali Khan Pataudi) और जूनियर पटौदी के नाम से भी जाना जाता है। ये दाए हाथ के बल्लेबाज और माध्यम गति के गेंदवाज थे। उन्होंने अपने क्रिकेट करियर के दौरान 46 टेस्ट मैच खेले,जिनमें से 40 मैचों में वे बतौर कप्तान शामिल थे। उन्होंने भारत को 12 मैचों में जीत दिलाई। 70 साल की उम्र में मंसूर अली खान पटौदी ने इस दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया।
Hindi News / Bhopal / भारत के जांबाज क्रिकेटर की कहानी, एक आंख खोने के बाद भी बन गए सबसे कम उम्र के कप्तान