भोपाल

पीएम मोदी के जन्मदिन पर एमपी के 51 हजार परिवारों का मिला नया घर, ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान का हुआ शुभारंभ

PM Modi Birthday : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 73वें जन्मदिन के मौके पर सीएम मोहन यादव ने ‘स्वच्छता ही सेवा अभियान’ के साथ जन-औषधि केंद्रों का भी किया शुभारंभ…।

भोपालSep 17, 2024 / 05:30 pm

Akash Dewani

PM Modi Birthday : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 73वें जन्मदिन के अवसर पर मंगलवार को मध्यप्रदेश में अनेक कार्यक्रम हुए। मुख्य आयोजन भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर में हुआ। इस मौके पर राज्य सरकार ने स्वच्छता ही सेवा अभियान शुरू किया। 51 हजार हितग्राहियों का पीएम आवास में गृह प्रवेश हुआ। वहीँ, प्रदेश के 50 जिलों में जन औषधि केंद्र का भी वर्चुअल उद्घाटन हुआ। इस मौके पर राज्यपाल मंगूभाई पटेल सहित प्रदेश के मंत्री मौजूद थे।
भोपाल के कुशाभाऊ कंवेंशन सेंटर में आयोजित कार्यक्रम में सीएम डॉ. मोहन यादव के साथ राज्यपाल मंगुभाई पटेल, डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष और सांसद वीडी शर्मा और कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, प्रहलाद पटेल, नरेन्द्र शिवाजी पटेल, प्रतिमा बागरी, राधा सिंह मौजूद थे।
यह भी पढ़े – कलेक्टर ने बंद करा दिया एमपी-यूपी को जोड़नेवाला हाईवे, दर्शन करने आ जुटे पांच लाख भक्त

‘पीएम मोदी लोकतंत्र के सब बड़े नायक’

सीएम मोहन यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि उन्होंने पीएम मोदी की फिटनेस का जिक्र किया। यादव ने कहा कि वे शंख ध्वनि की एक्सरसाइज करते हैं, जिसकी वजह उनके फेफड़े मजबूत हैं। इसी वजह से पीएम मोदी को कोविड नहीं हुआ। इसके आलावा सीएम मोहन ने पीएम मोदी को लोकतंत्र का सबसे बड़ा नायक भी बताया। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत की अर्थव्यवस्था विश्व में पांचवें नंबर पर पहुंच गई है। उन्होंने आगे यह भी कहा कि देश में स्वच्छ राजधानी का पुरस्कार भोपाल और 7वीं बार लगातार इंदौर को स्वच्छ शहर का अवॉर्ड मिला है। सीएम मोहन यादव ने यह भी दावा किया कि इस बार भी मध्य प्रदेश फिर स्वच्छता के रिकॉर्ड बनाएगा।
पीएम मोदी लोकतंत्र के सब बड़े नायक
यह भी पढ़े – Madhya Pradesh Tribes: कभी पुरुष कर सकता था 7 शादियां, जनजातियों की अनोखी परम्पराएं करती हैं आकर्षित

51 हज़ार परिवारों का गृह प्रवेश

इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए देश के 4 लाख और मध्यप्रदेश के 51 हजार परिवारों का गृह प्रवेश कराया। इन्हें पीएम आवास योजना के तहत मकान मिले थे। पीएम ने प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी 2.0 का शुभारंभ भी किया गया और पीएम स्वनिधि अंतर्गत पीआरएआईएसई अवार्ड वितरित किए गए। सभी जिलों में प्रभारी मंत्री, विधायक, सांसद कार्यक्रम से आनलाइन जुड़कर अपने-अपने जिलों में हितग्राहियों को गृह प्रवेश कराया। पीएम आवास योजना के तहत मध्यप्रदेश में 38 लाख 415 आवास बनाने का लक्ष्य रखा गया है। अब तक प्रदेश में 37 लाख से ज्यादा आवास बन चुके है।
यह भी पढ़े – Patrika Property Sale: यहां मिलेगी सबसे सस्ती प्रॉपर्टी, 19 से 22 सितंबर तक होगी बुकिंग

सफाई मित्रों को प्रोत्साहन राशि

सीएम मोहन यादव और राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने स्वच्छता चैंपियन्स को प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया। उन्होंने सफाई मित्रों के खातों में यूपीआई के सिंगल क्लिक ट्रांसफर के जरिए 5-5 हजार रुपए की प्रोत्साहन राशि ट्रांसफर की। भोपाल को स्वच्छता सर्वेक्षण में 5 स्टार रेटिंग मिलने पर नगर निगम के 8,117 सफाई मित्रों को 5-5 हजार रुपए की प्रोत्साहन राशि प्रदान की गई। सीएम मोहन यादव ने यह भी घोषणा की कि सफाई में जितने स्टार रेटिंग होंगे, उतने हजार रुपए सफाई मित्रों को दिए जाएंगे।
यह भी पढ़े – Project cheetah: चीता प्रोजेक्ट के दो साल पूरे होने पर आई बड़ी खुश-खबरी, अब इस देश से आएंगे चीते

जन औषधि केंद्रों से मिलते है यह फायदे

प्रदेश के सभी जिला अस्पतालों में जन औषधि केंद्र शुरू हो गए हैं। यहां जेनेरिक दवाइयां मिलेंगी। मोहन यादव और राज्यपाल ने इसका भी वर्चुअल शुभारंभ किया।
क्यों खास हैं इसकी दवाएं

Hindi News / Bhopal / पीएम मोदी के जन्मदिन पर एमपी के 51 हजार परिवारों का मिला नया घर, ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान का हुआ शुभारंभ

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.