भोपाल

राज्यपाल से मिले एमपी निजी यूनिवर्सिटी संघ के पदाधिकारी, शिक्षा की गुणवत्ता को लेकर की चर्चा

छात्रों को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में इनोवेशन और इनक्यूवेशन सेंटर स्थापित करने हेतू वित्तीय सहायता व सरकारी सहयोग का किया निवेदन…

भोपालSep 23, 2022 / 09:21 pm

Shailendra Sharma

,,,,

भोपाल. मध्यप्रदेश में हाल की दिनों में चुने गए एमपी निजी यूनवर्सिटी संघ के पदाधिकारियों ने गुरुवार को मध्यप्रदेश के राज्यपाल मंगूभाई छगनभाई पटेल से मुलाकात की। राज्यपाल भवन में हुई मुलाकात के दौरान निजी यूनिवर्सिटी संघ के पदाधिकारियों ने राज्यपाल से शिक्षा क्षेत्र में गुणवत्ता के लिए विभिन्न विषयों पर चर्चा की और राज्यपाल को शिक्षा क्षेत्र में हो रहे नए प्रयोगों के बारे में जानकारी दी। इस दौरान संघ के अध्यक्ष संजीव अग्रवाल, कार्यकारिणी अध्यक्ष डॉ अनुपम चौकसे, संघ के सचिव डॉ अजीत सिंह पटेल एवं उपाध्यक्ष बीएस यादव उपस्थित रहे।

 

राज्यपाल से मिले एमपी निजी यूनिवर्सिटी संघ के पदाधिकारी
राज्यपाल से मिले एमपी निजी यूनिवर्सिटी संघ के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने गुरुवार को भोपाल में राजभवन पहुंचकर राज्यपाल मंगूभाई छगनभाई पटेल से मुलाकात की। इस दौरान संघ के पदाधिकारियों ने राज्यपाल को शिक्षा क्षेत्र की गुणवत्ता को लेकर चर्चा की साथ ही राज्यपाल से निजी विश्वविद्यालयों को सरकार से वित्तीय सहायता दिलाने का आग्रह किया। संघ के पदाधिकारियों ने राज्यपाल से मांग करते हुए कहा कि निजी यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाले छात्रों को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में इनोवेशन और इनक्यूवेशन सेंटर स्थापित करने हेतू वित्तीय सहायता व विभिन्न शासकीय विभागों से संयोजन कराए जाने की मांग की।

 

17 सितंबर को गठित हुई है नई कार्यकारिणी
बता दें कि एमपी प्राइवेट यूनिवर्सिटी संघ की नई कार्यकारिणी का चयन इसी महीने हुआ है। बीते दिनों भोपाल की एक निजी होटल में प्राइवेट यूनिवर्सिटी एसोसिएशन की बैठक का आयोजन किया गया था। जिसमें निजी विश्वविद्यालय संघ की नई कार्यकारिणी का चयन किया गया। बैठक में सर्वसम्मिति से नवीन कार्यकारिणी चुनी गई है। बैठक में लिए गए निर्णय के बाद चुनी गई नई कार्यकारिणी में सेज यूनिवर्सिटी (SAGE UNIVERSITY) के कुलपति डॉ. संजीव अग्रवाल को नया अध्यक्ष चुना गया है। इसके साथ ही एलएनसीटी यूनिवर्सिटी (LNCT UNIVERSITY) के सचिव अनुपम चौकसे को कार्यकारी अध्यक्ष व एकेएस यूनिवर्सिटी (AKS UNIVERSITY) के चेयरमैन अनंत सोनी को भी कार्यकारी अध्यक्ष चुना गया है।

यह भी पढ़ें

CM Suspend Officer: शिवराज सिंह ने मंच पर ही अधिकारी से कहा- जाओ आपको सस्पेंड करता हूं



Hindi News / Bhopal / राज्यपाल से मिले एमपी निजी यूनिवर्सिटी संघ के पदाधिकारी, शिक्षा की गुणवत्ता को लेकर की चर्चा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.