scriptअब प्रदेश में दिग्गजों का डेरा, शीर्ष नेता रहेंगे दौरे पर | Now top leaders will be on tour of madhya pradesh | Patrika News
भोपाल

अब प्रदेश में दिग्गजों का डेरा, शीर्ष नेता रहेंगे दौरे पर

– अमित शाह 25 को छिंदवाड़ा में, कमलनाथ के गढ़ को भेदने कदमताल – इसके बाद राजनाथ सिंह, मोहन भागवत, पीएम मोदी सहित अन्य दिग्गजों के होंगे दौरे

भोपालMar 24, 2023 / 09:43 pm

दीपेश तिवारी

big_leaders_in_mp.png

भोपाल। मध्यप्रदेश में चुनावों से पहले शनिवार से एक सप्ताह तक दिग्गज नेताओं का डेरा लगेगा। इसी के तहत शनिवार को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का छिंदवाड़ा दौरा है। इसके बाद केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, फिर आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत, पीएम नरेंद्र मोदी और अन्य केंद्रीय मंत्रियों व भाजपा पदाधिकारियों के दौरे होने हैं। इससे पूरा हफ्ता मध्यप्रदेश सियासी गतिविधियों का केंद्र रहेगा।

अमित शाह- केंद्रीय गृहमंत्री शाह 25 मार्च को छिंदवाड़ा में रहेंगे। छिंदवाड़ा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ का गढ़ है। दीर्घकालीन रणनीति के तहत छिंदवाड़ा लोकसभा सीट पर दौरे बढ़ाए गए हैं। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा शुक्रवार को ही छिंदवाड़ा पहुंच गए।

राजनाथ सिंह- केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह 31 मार्च को भोपाल आएंगे। यहां पर आर्मी ऑफिसर्स की नेशनल मीटिंग का शुभारंभ करेंगे। दो दिन तक यहां आर्मी के अफसर जुटकर भविष्य की रणनीति पर मंथन करेंगे।

मोहन भागवत- आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत का 31 मार्च को भोपाल आना प्रस्तावित है। यहां पर वे सिंधी समाज के कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। इसके अलावा संघ की अनौपचारिक बैठक भी होगी। बता दें कि संघ ने भोपाल सहित मध्यप्रदेश को इन दिनों प्राथमिकता पर ले रखा है। इसके तहत लगातार दौरे हुए हैं।

नरेंद्र मोदी- पीएम मोदी के भोपाल में दो दौरे होने हंै। पहला दौरा 1 अप्रैल को होगा। भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर में वे आर्मी ऑफिसर्स की मीटिंग का समापन करेंगे। इसके बाद 24 अप्रैल को भोपाल में फिर पंचायत सशक्तिकरण के कार्यक्रम में आएंगे।
शिवप्रकाश सहित अन्य- भाजपा के राष्ट्रीय सह-संगठन महामंत्री शिवप्रकाश के भी बीते दो महीने में करीब आधा दर्जन दौरे हो चुके हैं। अगले हफ्ते फिर उनका आना प्रस्तावित है। इसके अलावा प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव भी आएंगे। वहीं केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का भी अप्रैल में दौरा होना है।
https://youtu.be/JzrPTDFQsEM

Hindi News / Bhopal / अब प्रदेश में दिग्गजों का डेरा, शीर्ष नेता रहेंगे दौरे पर

ट्रेंडिंग वीडियो