टीटी नगर स्टेडियम के प्रशासनिक अधिकारी विकास खराड़कर ने बताया कि स्टेडियम में संचालित अकादियों में प्रोफेशनल खिलाडिय़ों को सुबह 7 से 11 और शाम 3 से 6 बजे तक ट्रेनिंग दी जाती है। सुबह 11 से दोपहर 3 बजे तक का समय खाली रहता है। इसी का समय पब्लिक के लिए रहेगा। जिसमें वे पे एंड प्ले स्कीम के तहत खेलों की ट्रेनिंग ले सकेंगे। इसमें युवाओं के साथ खेलों में रुचि रखने वाले लोगों को ही परमिशन दी जाएगी।
अब टीटी नगर स्टेडियम में बहुत दिनों बाद 14 से 20 साल की महिला खिलाड़ी भी ट्रेनिंग ले सकती हैं। यहां स्नूकर और बिलियड्र्स के लिए दो टेबिलें लगाई गई हैं। जिसमें सात नेशनल खिलाडिय़ों को तैयार किया जा चुका है। वहीं 20 खिलाडिय़ों की यहां जगह खाली है। इन खिलाडिय़ों को पूर्व वल्र्ड नंबर दो क्यूईस्ट कमल चावला ट्रेनिंग देते हैं।
स्कीम के तहत हर खेल में लोगों की संख्या नियमित रखी जाएगी। हर खेल में लगभग 50 मेंबर्स ही रहेंगे। इसमें आर्मी या पुलिस की तैयारी करने वाले युवा भी आकर यहां रनिंग और एक्सरसाइज कर सकेंगे।
वहीं मप्र राज्य कुश्ती अकादमी के फाइनल चयन ट्रायल सम्पन्न हुए। प्रदेश भर के 40 चुनिन्दा पहलवानों ने इसमें प्रतिभा दिखाई। शारीरिक दक्षता एवं अन्य योग्यताओं को पूर्ण करने के बाद खिलाडिय़ों का अंतिम चयन अकादमी के लिए होगा। फाइनल चयन ट्रायल मुख्य प्रशिक्षक द्रोणाचार्य अवार्डी महासिंह राव के मार्गदर्शन में हुआ। इस चयन के लिए ग्वालियर से 135, सागर से 30, जबलपुर से 161, उज्जैन से 69, इन्दौर से 149 तथा भोपाल से 135 खिलाडिय़ों सहित कुल 679 खिलाडिय़ों ने प्रतिभा टेस्ट दिए थे। जिनमें से फाइनल ट्रायल के लिए 40 का चयन किया गया था।
खेल 18 वर्ष 18 से
तक अधिक
स्क्वैश 400 700
टेनिस 400 700
बैडमिंटन 400 700
टेबल-टेनिस 200 400
बास्केटबॉल 150 300
वालीबॉल 150 300
जिम्रास्टिक 150 200
ताइक्वांडो 150 200
बॉक्सिंग 150 200
कबड््डी 100 200
तलवारबाजी 250 400
कराते 200 400
फुटबॉल 200 400
एथलेटिक्स 300 500
ऐरोबिक्स 200 300
स्केटिंग 150 300
मलखंभ 150 200
जिम 800 1000
योगा 150 150
पूल-बिलियड्स-स्नूकर 1500
पैदल भ्रमण करने के लिए 150