4 नवंबर को छुट्टी है या नहीं ?
भोपाल की डिजीटल वेबसाइड के डिटिटल कैलेंडर पर 4 नवंबर को प्रदेश में सरकारी अवकाश दर्शाया गया है जिसे लेकर प्रदेशभर के साढ़े सात लाख कर्मचारियों में खुशी की लहर थी। खुशी की वजह नामदेव जयंती पर ही ग्यारस (एकादशी) का पड़ना भी था। क्योंकि अमूमन एकादशी पर अवकाश नहीं होता है ऐसे में नामदेव जयंती पर पड़ने वाली एकादशी के दिन अवकाश होने से कर्मचारी खुश थे। हालांकि पहले कभी भी नामदेव जयंती पर अवकाश घोषित न होने के कारण कुछ कर्मचारियों में इसे लेकर भ्रम की स्थिति भी थी। इसी भ्रम की स्थिति को दूर करने के लिए 2 नवंबर को सरकार की ओर से एक आदेश जारी कर साफ किया गया है कि डिजीटल कैलेंडर पर त्रुटि के कारण नामदेव जयंती पर सार्वजनिक अवकाश दिखाया जा रहा है कि जबकि इस दिन सार्वजनिक नहीं बल्कि ऐच्छिक अवकाश प्रदेश में रहेगा और जो कर्मचारी चाहें वो नामदेव जयंति यानि कि कल ऐच्छिक अवकाश ले सकते हैं।
ऐच्छिक अवकाश को लेकर आदेश जारी
मध्यप्रदेश शासन सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से जो आदेश जारी किया गया है उसमें बताया गया है कि शासकीय केन्द्रीय मुद्रणालय, भोपाल की वेबसाइट पर दर्शित डिजीटल कैलेंडर में 4 नवंबर 2022 को सामान्य अवकाश दर्शाया गया है जबकि संलग्न अधिसूचना में 4 नवंबर 2022 को ऐच्छिक अवकाश है। इसलिए विभागीय अधिसूचना के आधार पर डिजीटल कैलेंडर को संशोधित करने का कष्ट करें।
Government Holidays: नवंबर की सरकारी छुट्टी घोषित, आदेश जारी
नवंबर में 10 दिन सरकारी अवकाश
मध्यप्रदेश सरकार के दफ्तरों में नवंबर के महीने में 10 दिन अवकाश पड़ रहा है। जिनमें 8 नवंबर को गुरुनानक जयंती और 15 नवंबर की बिरमुंडा जयंती का अवकाश शामिल है। हालांकि बिरसा मुंडा जयंती का अवकाश अभी सरकारी कैलेंडर पर नजर नहीं आ रहा है लेकिन अगस्त के महीने में ही बिरसा मुंडा जयंती पर सरकारी अवकाश घोषित किए जाने का नोटिफिकेशन जारी किया जा चुका है। इसके साथ ही नवंबर के महीने में 4 शनिवार व 4 रविवार पड़ रहे हैं और 5 डे वर्किंग लागू होने के कारण इन आठ दिनों में भी सरकारी दफ्तरों में अवकाश रहेगा। वहीं अगर नवंबर में पड़ रहे ऐच्छिक अवकाशों की बात करें तो पांच दिन ऐच्छिक अवकाश पड़ रहे हैं। जिनमें 4 नवंबर (नामदेव जयंती), 22 नवंबर को झलकारी जयंती, 24 नवंबर को गुरु तेगबहादुर शहीदी दिवस, 14 नवंबर को डा. सैय्यदना साहब का जन्म दिवस, 20 नवंबर को संत जिनतरण तारण जयंती का ऐच्छिक अवकाश घोषित है।