पढ़ें ये खास खबर- 10 जून से सबकुछ होगा अनलॉक : पूरी तरह खुलेंगे बाजार, शनिवार को भी नहीं रहेगा कर्फ्यू
सीएम शिवरज ने आम कोलेकर किया ट्वीट
आपको जानकर हैरानी होगी कि, ये आम इतना खास है कि, इसके एक फल की कीमत 1000 से लेकर 1200 रूपये तक होती है। खास बात ये है कि, मूल रूप से अफगानिस्तान में पैदा होने वाले इस आम की पैदावार देशभर में सिर्फ मध्य प्रदेश में भी होती है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने खुद नूरजहां आम को लेकर ट्वीट किया है।
पढ़ें ये खास खबर- शायर मंजर भोपाली के घर एक माह का बिजली बिल पहुंचा 36 लाख, शायराना अंदाज में सीएम शिवराज से पूछा- कैसे भरें?
पेड़ पर लगे हुए में हीलोग करवा देते हैं बुकिंग
मध्यप्रदेश के अलीराजपुर जिले में इसके कई पेड़ हैं। खासतौर पर कट्ठीवाड़ा में इस प्रजाति की खेती की जाती है। इसका एक फल डेढ़ किलो से लेकर तीन किलो तक का होता है और ये एक फीट बड़ा हो सकता है। इसकी गुठली का वजन ही 150 से 200 ग्राम के बीच होता है। इसीलिये इसे आमों की रानी कहा जाता है। एक आम की कीमत 700 रूपये से लेकर 1200 तक होती है। स्वाद में ये बेहद मीठा होता है। इसकी पैदावार सीमित होती है। इस आम के स्वाद को चखने के लिए लोग पकने से पहले ही इसकी एडवांस बुकिंग करवा देते हैं। यही वजह है कि, ये आम बाजारों में बिकने नहीं आ पाता। नूरजहां के पेड़ों पर आम तौर से जनवरी-फरवरी माह से बौर आने शुरू होते हैं और जून में फल पककर बिकने के लिए तैयार हो जाते हैं।
कोरोना वैक्सीन से जुड़े हर सवाल का जवाब – जानें इस वीडियो में