मंगलवार दोपहर 3.30 बजे से शुरु हुई कोरोना की समीक्षा बैठक के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने नाइट कर्फ्यू हटाने के निर्देश दे दिए हैं। कोरोना समीक्षा बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि, मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमण की स्थिति नियंत्रण में है। पॉज़िटिविटी रेट भी 1 फीसदी से कम हो चुका है। उक्त परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए आज मध्यरात्रि से नाइट कर्फ्यू के प्रतिबंध हटाए जा रहे हैं।
यह भी पढ़ें- CM हेल्पलाइन की शिकायत पर अब होगा तत्काल एक्शन, लापरवाही बरतने वाले विभाग पर गिरेगी गाज
गृह विभाग ने जारी किया आदेश
इस संबंध में मध्य प्रदेश के गृह विभाग की ओर से प्रदेश के सभी कलेक्टरों को आदेश भी जारी कर दिए गए हैं। जारी आदेश में कहा गया है कि, राज्य शासन की ओर से कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए पूर्व में लगाए गए सभी प्रतिबंधों को समाप्त कर दिया गया है। साथ ही, लोगों से अपील भी की गई है कि, वो मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते रहें।
यह भी पढ़ें- क्या आपके बच्चे को मिल चुकी हैं ‘2 बूंद जिंदगी की’? इन तारीखों में शुरु हो रहा है पल्स पोलियो अभियान
सीएम शिवराज की अपील
इस दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिॆह चौहान ने प्रदेश वासियों से अपील है कि, मास्क पहनें कोरोना के अन्य नियमों का पालन करते रहें। होली, रंगपंचमी और अन्य आगामी त्योहारों में लापरवाही न बरतें, समस्त सावधानियों का पालन करें, स्वस्थ रहें।
यह भी पढ़ें- इस बार धर्मनगरी में खास होगी महाशिवरात्रि, विभागों को दिये गए अहम दिशा-निर्देश
कार ने बाइक को मारी ऐसी टक्कर, हवा में उड़ते हुए 60 फीट दूर गिरा युवक, देखें Live Video