लगातार पुलिस की गश्त भी करेगी और प्रमुख चौराहों पर चैकिंग प्वाइंट भी लगाए जाएंगे नए साल के जश्न के दिन ड्रिंक एंड ड्राइव, सड़क हादसे और लड़ाई झगड़ों के कई मामले सामने हैं, वहीं असामाजिक तत्वों की वजह से भी अन्य लोगों को परेशान होना पड़ता है।
नए साल के जश्न को लेकर चर्चा की गई है, सभी जोन में होने वाले आयोजनों के आयोजकों को नियमों का पालन करने के निर्देश जारी कर दिए गए है। वहीं व्यवस्था को देखते हुए करीब 700 पुलिसकर्मी सड़कों पर तैनात रहेंगे। हरिनारायण चारी मिश्र, पुलिस कमिश्नर, भोपाल
ये भी पढ़ें: खुशखबरी- 6 दिन बंद रहेंगे स्कूल, बच्चों-टीचर्स दोनों की रहेगी छुट्टी ड्रिंक एंड ड्राइव रोकने के लिए ब्रेथ एनालाइजर
पुलिसकर्मियों को निर्देश दिए गए हैं कि चेकिंग के दौरान वे बॉडी कैम लगाएं ताकि पूरी घटना रिकॉर्ड हो सके तो साथ ब्रेथ एनालाइजर से जांच की जाएगी ताकि ड्रिंक एंड ड्राइव को लेकर कार्रवाई की जा सके। जिसके अंतर्गत आप जुर्माने के साथ जेल में रात भी काटनी पड़ सकती है।