MUST READ – न्यूनतम तापमान 10ºC से नीचे – शीतलहर से कंपकंपाया प्रदेश
पार्टी में नए साल 2020 के बॉलीवुड और हॉलीवुड सॉन्ग के बिना पार्टी अधूरी है। जब सभी तैयारियां हो चुकी हैं तो गानों की लिस्ट भी बना ली जाए। अगर आपके पास समय कम है तो हम आपकी मदद कर देते हैं। यहां हम आपको बॉलीवुड के सुपरहिट गाने जो आपकी पार्टी में चार चांद लगाकर सभी को डांस फ्लोर पर आने के लिए मजबूर कर देंगे… New Year 2020 Top Party Songs
1. Mast nazron se jiska pada vaasta – मस्त नज़रों से मस्त नज़रों से
मस्त नज़रों से मस्त नज़रों से जिसका पड़ा वास्ता वो हसीनो के जल्वों पे मारा गया. मस्त नज़रों से जिसका पड़ा वास्ता वो हसीनो के जल्वों पे मारा गया हुस्न वालों ने जिसको भी दिल दे दिया हुस्न वालों ने जिसको भी …
MUST READ – नई उम्मीदों और खुशियों के साथ नया वर्ष 2020 का करें स्वागत, ये हैं सबसे बेस्ट टूरिस्ट स्पॉट
2. साइको सैयां Psycho Saiyaan – SAAHO – तेरा मैं तेरा मैं… तेरा मैं दम दम दुम्मा – 2
पहली तो नीली अँखियाँ लड़ाई गयी, रातों की मेरी नींदें उड़ाई गयी, नशे में तेरे मुझको डूबाई गयी, ऐसे मुझे घूरे काईको काईको… के झूठे वादे करके बलाई गयी.. ना जाने कितनो को रुलाई गयी… ओ ठुमके से दिल को चुराई गयी…
आजा तुझे ले के चलूँ जाइको जाइको
3. इस दिल की बेचैनियों को Is dil ki bechainiyon ko Ab rahat mil chuki hai –
इस दिल की बेचैनियों को, अब राहत मिल चुकी है… दो जिस्मों की चाहत को , इजाजत मिल चुकी है – 2
तेरे लबों को छूने की, अब ख्वाहिश हो चुकी हैं… मेरी आँखों को तेरे चेहरे की, अब आदत हो चुकी है – 2, अब थाम के इस दिल को, सुनलो ज़रा तुम… जो भी है दिल में अब तो, कह लो ज़रा तुम
4. आँख मारे Aankh Maare O Ladka Aankh Maare – हो दिल धड़काये…. हे हे.., अरे सीटी बजाये.. हे हे..
हाय दिल धड़काये, सीटी बजाये, बीच सड़क पे नखरे दिखाए, सारे, हो करके इशारे
हो लड़की.. आं आं आं.. – 2 ओ लड़की आँख मारे
MUST READ : बोर्ड परीक्षाओं का टाइम टेबल जारी, यहां से पीडीएफ करें डाउनलोड 5. आने वाले साल को सलाम – Anewale Saal Ko Salaam – साल 1986 में “आप के साथ” फिल्म में लक्ष्मीकांत प्यारेलाल का गाना शब्बीर कुमार ने गाया… आने वाले साल को सलाम…, जाने वाले साल को सलाम…, नये साल का पहला जाम, आपके नाम, हैप्पी न्यू ईयर… हैप्पी हैप्पी हैप्पी हैप्पी न्यू ईयर…
मुसाफिर हूँ मैं दूर का दीवाना हूँ मैं धुप का, मुझे ना भाए, ना भाए ना भाए छाँव रे….
मन के धागे, ओ मन के धागे, धागे पे सांवरे, धागे पे सांवरे, है लिखा मैंने तेरा ही, तेरा ही, तेरा ही तो नाम रे
7. सबको मुबारक नया साल, सबको मुबारक नया साल
नया साल ये नया साल, ये नया साल ये नया साल, सबको मुबारक नया साल
8. साल पुराना हुआ फ़साना, साल पुराना हुआ फ़साना, छोडो भी ये किस्सा नै बहारें
नै जवानी नए साल का हिस्सा., साल पुराना हुआ फ़साना
MUST READ – छाया घना कोहरा – 48 घंटों में पड़ सकती है भयंकर ठंड
9. नया साल आये, तमाशे दिखाये, किसी को हँसाए, किसी को रुलाये, नया साल आये…
जहाँ है उजाला वहीं है अंधेरा, मुकद्दर पे काबू, ना मेरा ना तेरा
ये जीवन पहेली, समझ में ना आये, नया साल आये तमाशे दिखाये…
10. साल मुबारक साहेब जी… लो लो आज पियो हँस के… दो घूंट सोमरस के
के साल भर इसका नशा रहेगा… जो आज पिये पिता सदा रहेगा…साल मुबारक साहेब जी…