भोपाल

दिवाली पर घर जाने के लिए इन ट्रेनों में मिलेगा कंफर्म रिजर्वेशन, तुरंत करा लें

आरकेएमपी स्टेशन पर 14 से मिलेगी सुविधा….

भोपालOct 14, 2022 / 12:56 pm

Astha Awasthi

indian railway

भोपाल। दिवाली की वेटिंग क्लीयर करने के लिए रेलवे नई ट्रेनों को चलाकर भीड़ नियंत्रित करने का प्रयास कर रहा है। इसी कड़ी में रेलवे ने कोलकाता, हुबली से दिल्ली के हजरत निजामुद्दीन के बीच वीकली सुपरफास्ट ट्रेन चलाने का फैसला लिया है। यह ट्रेन भोपाल के रानी कमलापति और इटारसी रेलवे स्टेशन से भी गुजरेगी। ये ट्रेन 14 अक्टूबर से चलने लगेगी।

गाड़ी संख्या 20657 हुबली-हजरत निजामुद्दीन साप्ताहिक सुपरफास्ट एक्सप्रेस 14 अक्टूबर से प्रति शुक्रवार को हुबली स्टेशन से रात 11.50 बजे रवाना होगी। यह ट्रेन तीसरे दिन यानी रविवार को रात 12.48 बजे इटारसी पहुंचेगी। वहीं, रात 2.04 बजे रानी कमलापति स्टेशन पहुंचेगी। अगले दिन सुबह 10.40 बजे ट्रेन हजरत निजामुद्दीन स्टेशन पहुंचेगी।

वहीं दूसरी ओर भोपाल से रीवा एवं इस रूट के स्टेशन तक जाने वाले यात्रियों को सुविधा देने के लिहाज से दिवाली स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी। यह ट्रेनें रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से रीवा के बीच चलेंगी। चार ट्रेन में से पहली ट्रेन 21 अक्टूबर को रानी कमलापति स्टेशन से रवाना होगी। इस ट्रेन से सतना, मैहर, कटनी, दमेाह, सागर, बीना और विदिशा की यात्रा की जा सकेगी। रेलवे ने इन ट्रेनों में आरक्षण लेने की सुविधा शुरु कर दी है।

ऐसा रहेगा स्पेशल ट्रेनों का शेड्यूल

● गाड़ी संख्या 02189 रानी कमलापति-रीवा सुपरफास्ट दिवाली स्पेशल ट्रेन 21 अक्टूबर (शुक्रवार) को रानी कमलापति स्टेशन से रात 10.15 बजे से रवाना होगी।

● गाड़ी संख्या 02190 रीवा-रानी कमलापति सुपरफास्ट दिवाली स्पेशल ट्रेन 22 अक्टूबर (शनिवार) को रीवा स्टेशन से शाम 6.50 बजे चलेगी।

● गाड़ी संख्या 02177 रानी कमलापति-रीवा सुपरफास्ट दिवाली स्पेशल ट्रेन 30 अक्टूबर (रविवार) को रानी कमलापति स्टेशन से सुबह 5.45 बजे जाएगी।

30 अक्टूबर को भी चलेगी विशेष ट्रेन

रेल प्रशासन 30 अक्टूबर को भी रीवा से रानी कमलापति स्टेशन तक विशेष ट्रेन का संचालन करेगा। ट्रेन संख्या 02177 सुबह 5.45 बजे रानी कमलापति स्टेशन से रवाना होगी। यह ट्रेन अगले दिन दोपहर तीन बजे रीवा पहुंचेगी।इसी तरह ट्रेन क्रमांक 02190 30 अक्टूबर को रीवा से शाम 6.50 बजे रवाना होगी। ट्रेन अगले दिन सुबह 4.30 बजे रानी कमलापति स्टेशन पहुंचेगी।

रायपुर-अहमदाबाद फ्लाइट निरस्त

राजा भोज इंटरनेशनल एयरपोर्ट से रायपुर एवं अहमदाबाद जाने वाले यात्री गुरुवार को परेशान रहे। रात 8:00 बजे अहमदाबाद जाने वाली उड़ान अचानक निरस्त कर दी गयी। इससे पहले इंडिगो ने अपनी रायपुर उड़ान को निरस्त कर दिया। दो उड़ान एक साथ निरस्त होने पर यात्रियों ने वैकल्पिक इंतजाम करने के लिए कहा। एयरपोर्ट पहुंच चुके यात्रियों ने इंडिगो कंपनी की इस मनमानी के खिलाफ नाराजगी जताई एवं हंगामा करने लगे। मौके पर एयरपोर्ट प्रबंधन के अधिकारियों ने यात्रियों को समझाइश देकर वापस लौटाया।

इस बीच इंडिगो एयरलाइन की मुंबई से आने वाली उड़ान भी देरी से पहुंची। रात 10:00 बजे आने वाली उड़ान देर रात 12:00 बजे के बाद भोपाल पहुंची जिसके चलते यात्रियों को खासी दिक्कतें हुईं। इंडिगो की 6-7081 फ्लाइट भोपाल से रायपुर के लिए रवाना होती है। इसके अलावा इंडिगो की 6-7569 फ्लाइट रात 8 बजे भोपाल से अहमदाबाद के लिए उड़ान भरती है इसको भी गुरुवार को निरस्त कर दिया गया।

Hindi News / Bhopal / दिवाली पर घर जाने के लिए इन ट्रेनों में मिलेगा कंफर्म रिजर्वेशन, तुरंत करा लें

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.