आपको बता दें कि, पिछले दिनों मध्य प्रदेश कैबिनेट की बैठक में नई शराब नीति को स्वीकृति दे दी गई थी, जिसके तहत सबसे महत्वपूर्ण फैसला प्रदेश के अंदर शराब पीने पिलाने वाले सबसे बड़े वाले माध्यम अहातों को बंद करने का फैसला हुआ था। दरअसल, बीते कुछ दिनों से प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने भी शराबबंदी और उसके व्यापार को लेकर धरना प्रदर्शन भी किया था और कठोर शराब नीति बनाने को लेकर मांग की थी।
2600 से ज्यादा हैं अहाते बंद
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मध्य प्रदेश अंदर शराब दुकानों के साथ अहातों की संख्या करीब 26 सौ से ज्यादा है, जिनमें देसी – विदेशी मदिरा लोगों को बिठा कर पिलाई जाती थी, लेकिन आज से सराब दुकानों द्वारा की जाने वाली ये व्यवस्था इतिहास के पन्नों पर दर्ज होकर रह जाएगी।
100 मीटर तक नहीं होगी कोई दुकान
मध्य प्रदेश में आज से अहाते बंद होने के साथ नई शराब नीति के नियम कठोर और सख्त होने जा रहे हैं। इसके अंतर्गत अब किसी भी शैक्षणिक संस्थान, स्कूल, कॉलेज एवं धार्मिक पूजा स्थलों जैसे मंदिर, मस्जिद आदि के आस-पास 100 मीटर की दूरी तक शराब की कोई दुकान नहीं रहेगी। पहले ये सीमा 50 मीटर थी जिसे बढ़ाकर अब 100 मीटर कर दिया गया है।
यह भी पढ़ें- यहां चैत्र रामनवमी के बाद होता है रावण दहन, सदियों से मनाई जाती आ रही है खास परंपरा
ओरछा में शराब की बिक्री बैन
मध्य प्रदेश में 100 मीटर की दूरी के इस नियम के चलते 200 से अधिक दुकानें प्रभाव के अंतर्गत आने वाली हैं। साथ ही, साथ मध्य प्रदेश की धार्मिक नगरी ओरछा में शराब की बिक्री पूरी तरह प्रतिबंधित कर दी गई है। यहां की शराब दुकानों के लाइसेंस भी निरस्त कर दिए गए हैं। वैसे तो मध्य प्रदेश सरकार सर्वाधिक राजस्व वसूली प्रदेश में शराब बिक्री की दुकानों और अहातों से ही करती रही है, लेकिन लगातार बढ़ते सामाजिक दबाव और शराब के दुष्प्रभाव को देखते हुए सरकार ने ये सख्त कदम उठाया है।
मुरैना में शराब दुकान खोलने का विरोध
सूबे के मुरैना जिले के अंतर्गत अंतर्गत आने वाले कोतवाली थाना इलाके की वीआईपी रोड पर शराब की दुकान खोलने को लेकर इलाके के लोगों ने जमकर हंगामा शुरु कर दिया। खास बात ये है कि, यहां महिलाओं के साथ साथ बड़ी संख्या में पुरुष भी नई दुकान खुलने का जमकर विरोध कर रहे है। बताया जा रहा है कि, नियमों को ताक पर रखकर शराब दुकान खोली जा रही है। हंगामे की सूचना मिलते ही आबकारी टीम के साथ साथ स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गई और हालात को नियंत्रण करने का प्रयास किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि, शराब दुकान का ठेकेदार अपनी दुकान खोलने के लिए हथियार लेकर पहुंचा था, जिसे देख स्थानीय लोग और भड़क गए। स्थानीय लोगों ने पुलिस और प्रशासन को चेतावनी स्वरूप कहा है कि, अगर इलाके में दुकान खुलती है तो उग्र आंदोलन किया जाएगा।