सरकार ने जाति प्रमाणपत्र बनवाने के लिए अब समग्र आईडी अनिवार्य कर दी है. इसके बिना जाति प्रमाणपत्र नहीं बनवाए जा सकेंगे. इसके अलावा आय और मूलनिवासी प्रमाणपत्र बनवाने में भी इसकी जरूरत अनिवार्य कर दी गई है.
अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछडा वर्ग विमुक्त घुमक्कड एवं अर्ध घुमक्कड मेन्युअल जाति के आवेदन के लिए भी समग्र आईडी अनिवार्य – इस संबंध में शासन स्तर से निर्देश जारी कर दिए गए हैं. इसके बाद ही लोकसेवा केंद्र में भी ये दस्तावेज अनिवार्य कर दिया गया है. नए निर्देश के तहत अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछडा वर्ग विमुक्त घुमक्कड एवं अर्ध घुमक्कड मेन्युअल जाति के आवेदन के लिए भी समग्र आईडी अनिवार्य की गई है.
ब्लड रिलेशन के आवेदन में भी समग्र आईडी को अनिवार्य किया- ब्लड रिलेशन के आवेदन में भी समग्र आईडी को अनिवार्य किया गया है. जानकारी के अनुसार समग्र आईडी अनिवार्य कर दिए जाने के आदेश जारी करने और लागू किए जाने के बाद प्रमाणपत्र के आवेदनों में भी खासी कमी आ गई है.