scriptमहज तीन माह में बन जाएगा 34 करोड़ का यह बड़ा ब्रिज | Nepanagar railway overbridge will be built in three months | Patrika News
भोपाल

महज तीन माह में बन जाएगा 34 करोड़ का यह बड़ा ब्रिज

34 करोड़ के ब्रिज का निर्माण कार्य शुरू, आज 4 घंटे का ब्लाक लेंगे, लोक निर्माण विभाग की सेतु निगम इकाई ने पहले ही पूरा कर दिया था अपने हिस्से का काम

भोपालNov 29, 2022 / 12:27 pm

deepak deewan

flyover_nepanagar.png

ब्रिज का निर्माण कार्य शुरू

नेपानगर. शहर ही नहीं बल्कि क्षेत्र के ग्रामीण अंचल से आने वाले आमजन को जल्द ही एक परेशानी से निजात मिलने वाली है। रेलवे ने संजय नगर स्थित रेलवे ओवरब्रिज का काम चालू किया है। 2021 में यह काम लोक निर्माण विभाग की सेतु निगम इकाई ने पूरा तो करा दिया था, लेकिन बीच के हिस्से में गर्डर नहीं डाले गए थे। इसके लिए अब मंगलवार को ब्लॉक लेकर करीब 4 घंटे में काम पूरा कराया जाएगा। सबसे अच्छी बात यह है कि ब्रिज का काम तीन माह में पूरा हो जाएगा.
इस ब्रिज के लिए पूर्व विधायक स्व. राजेद्र दादू ने राशि स्वीकृत कराई थी। साथ ही काम भी चालू हो गया था। 2021 सेतु निगम ने यह काम पूरा किया, लेकिन रेलवे के हिस्से का काम बचा था। तब सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल, नेपानगर विधायक सुमित्रा कास्डेकर ने लगातार दिल्ली में केंद्रीय रेल मंत्री और भुसावल में डीआरएम से संपर्क किया। अब जाकर इसमें सफलता मिली।
नेपानगर नगर पालिका उपाध्यक्ष सरला प्रवीण काटकर ने भी पिछले दिनों प्रदेश के लोक निर्माण विभाग मंत्री को पत्र लिखकर इस ओर ध्यान आकर्षित किया था। साथ ही उन्होंने कुछ अफसरों से चर्चा कर स्थिति से अवगत कराया था कि ब्रिज के न बनने से आमजन को किन परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
आज 4 घंटे का लगाया जाएगा ब्लॉक
मंगलवार को रेलवे द्वारा 4 घंटे का ब्लाक लेकर गर्डर डालने काम कराया जाएगा। इससे पहले सोमवार को बड़ी बड़ी क्रेन बुलाकर यहां काम चालू कर दिया गया। बताया जा रहा है कि दो से तीन माह के भीतर ब्रिज का काम पूरा हो जाएगा। इसके बाद नगर ही नहीं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों के ग्रामीणों को भी आवागमन में आसानी होगी। इसके लिए सुबह 9 बजे से ब्लाक लिया जाएगा।

Hindi News / Bhopal / महज तीन माह में बन जाएगा 34 करोड़ का यह बड़ा ब्रिज

ट्रेंडिंग वीडियो