भोपाल बीजेपी कार्यालय के बाहर भारी संख्या में महिला कार्यकर्ताओं ने उनके खिलाफ जमकर नारेबाजी की। महिला मोर्चा का कहना था कि नेहा को शिवराज सिंह से माफी मांगने के लिए कहा है। आपको बता दें कि सीधी पेशाब कांड के बाद गायिका नेहा ने शिवराज सरकार के खिलाफ ट्वीट किया था। जिसमें उन्होंने यूपी, बिहार के बाद ‘एम पी में का बा ‘गीत गाने की बात की थी। इसे लेकर उनके खिलाफ भोपाल के हबीबगंज थाने में एफआईआर दर्ज की गई है।
एफआईआर पर नेहा ने किया ट्वीट
नेहा सिंह ने इस मामले में ट्वीट किया था कि ‘आरएसएस ने 2016 में ही अपना गणवेश बदल दिया था और फुल पैंट पहनना शुरू कर दिया था। गलत तथ्य को आधार बनाकर जिस तरह से मेरे खिलाफ एफआईआर दर्ज की जा रही हंै, और मेरा मानसिक उत्पीडऩ किया जा रहा है, उसकी जिम्मेदारी कौन लेगा।’ यहां पढ़ें पूरा मामला-