script‘एमपी में का बा’ पर बीजेपी महिला मोर्चा का फूटा गुस्सा, ‘सीएम शिवराज से माफी मांगे नेहा’ | neha singh rathore song mp me ka ba protest by bjp mahila morcha asking her Neha should apologize to CM Shivraj | Patrika News
भोपाल

‘एमपी में का बा’ पर बीजेपी महिला मोर्चा का फूटा गुस्सा, ‘सीएम शिवराज से माफी मांगे नेहा’

भोपाल बीजेपी कार्यालय के बाहर भारी संख्या में महिला कार्यकर्ताओं ने उनके खिलाफ जमकर नारेबाजी की। महिला मोर्चा का कहना था कि नेहा को शिवराज सिंह से माफी मांगने के लिए कहा है।

भोपालJul 15, 2023 / 01:28 pm

Sanjana Kumar

neha_singh_rathore_mp_me_kya_ba_twitter_post_fir_registered_in_bhopal_madhyapradesh.jpg

भोपाल। मध्यप्रदेश में सीधी पेशाब कांड के बाद बिहार की लोक गायिका नेहा सिंह राठौर का ‘एमपी में का बा’ वीडियो बनाने की तैयारी के ट्वीट पर ही जहां भोपाल में उन पर एफआईआर दर्ज की गई, वहीं अब गाना सामने आने के बाद बीजेपी का गुस्सा आसमान पर है। इसी का नतीजा है कि बीजेपी महिला मोर्चा भी नेहा राठौर के खिलाफ सड़कों पर उतर आई।

भोपाल बीजेपी कार्यालय के बाहर भारी संख्या में महिला कार्यकर्ताओं ने उनके खिलाफ जमकर नारेबाजी की। महिला मोर्चा का कहना था कि नेहा को शिवराज सिंह से माफी मांगने के लिए कहा है। आपको बता दें कि सीधी पेशाब कांड के बाद गायिका नेहा ने शिवराज सरकार के खिलाफ ट्वीट किया था। जिसमें उन्होंने यूपी, बिहार के बाद ‘एम पी में का बा ‘गीत गाने की बात की थी। इसे लेकर उनके खिलाफ भोपाल के हबीबगंज थाने में एफआईआर दर्ज की गई है।

एफआईआर पर नेहा ने किया ट्वीट

नेहा सिंह ने इस मामले में ट्वीट किया था कि ‘आरएसएस ने 2016 में ही अपना गणवेश बदल दिया था और फुल पैंट पहनना शुरू कर दिया था। गलत तथ्य को आधार बनाकर जिस तरह से मेरे खिलाफ एफआईआर दर्ज की जा रही हंै, और मेरा मानसिक उत्पीडऩ किया जा रहा है, उसकी जिम्मेदारी कौन लेगा।’ यहां पढ़ें पूरा मामला-

Hindi News / Bhopal / ‘एमपी में का बा’ पर बीजेपी महिला मोर्चा का फूटा गुस्सा, ‘सीएम शिवराज से माफी मांगे नेहा’

ट्रेंडिंग वीडियो