scriptन डाई, ना कलर, इन पांच Natural चीजों से फिर से काले घने और रेशमी हो जाएंगे आपके बाल | Natural Home Remedies to darken white hair without dye and hair colour at home safed balon ko kala karne ka natural tarika | Patrika News
भोपाल

न डाई, ना कलर, इन पांच Natural चीजों से फिर से काले घने और रेशमी हो जाएंगे आपके बाल

Home Remedies For White or Grey Hair in Hindi : इनके इस्तेमाल के बाद आपको कभी भी न डाई की जरूरत पड़ेगी और ना ही हेयर कलर की, वहीं ये चीजें आपको सिर दर्द से लेकर मेंटली रिलेक्स्ड फील कराने में भी हेल्प करेंगी। वहीं आपके बाल घने और चमकदार भी होंगे, जिन्हें देखकर हर कोई आपसे पूछेगा आखिर क्या है राज…

भोपालSep 30, 2023 / 02:28 pm

Sanjana Kumar

safed_balon_ko_kala_karne_ka_natural_tarika.jpg

Home Remedies For White or Grey Hair in Hindi : चाहें मैं हूं या आप हर कोई चाहता है कि उसके बाल काले, घने और खूबसूरत बने रहें। लेकिन आजकल बुजुर्ग ही नहीं बल्कि कम उम्र के लोग भी बालों की कई समस्याओं से जूझ रहे हैं। इनमें सफेद बालों की समस्या अब आम हो चली है। कम उम्र में बालों के सफेद होने के कई कारण हो सकते हैं, लेकिन हमारी लाइफ स्टाइल इसका बड़ा कारण बनकर सामने आ रही है। अनहेल्दी एंड बेड फूड हेबिट, जेनेटिक प्रॉब्लम्स के साथ ही कुछ मेडिकल कंडिशन भी इसका कारण बन हैं। अब सवाल ये है कि इस समस्या का समाधान केवल डाई, हेयर कलर ही हैं? वहीं ये हमारी सेहत के लिए कितने सेफ हैं?

तो आपको बता दें कि सफेद बालों को काला करने के लिए हेयर कलर या हेयर डाई ही ऑप्शन नहीं है, वहीं इनका ज्यादा इस्तेमाल हमारे बालों पर ही नहीं बल्कि, ऑल ओवर हेल्थ को भी प्रभावित कर सकता है। इस खबर में हम आपको बता रहे हैं कुछ ऐसे घरेलू रिमेडिज जिन्हें फॉलो करके आप सफेद बालों की परेशानी से मुक्ति पा सकते हैं। इनके इस्तेमाल के बाद आपको कभी भी न डाई की जरूरत पड़ेगी और ना ही हेयर कलर की, वहीं ये चीजें आपको सिर दर्द से लेकर मेंटली रिलेक्स्ड फील कराने में भी हेल्प करेंगी। वहीं आपके बाल घने और चमकदार भी होंगे, जिन्हें देखकर हर कोई आपसे पूछेगा आखिर क्या है राज…

नारियल का तेल Home Remedies For White or Grey Hair in Hindi

नारियल का तेल बालों के लिए सबसे अच्छा माना जाता है। इससे हम सफेद बालों को भी काला कर सकते हैं। अगर आपके बाल सफेद हो रहे हैं तो, एक बाउल में नारियल का तेल लें, इसमें नींबू का रस मिलाएं और इसे अच्छी तरह से स्कैल्प से लेकर पूरे बालों में अच्छे से लगाएं। करीब 1 से 2 घंटे तक इसे लगाकर रखें फिर बालों को धो लें। सप्ताह में जब भी हेयर वॉश करें उससे पहले इसका उपयोग कर सकते हैं। इससे आपके बाल नेचुरल तरीके से काले हो जाएंगे।

gudhal_ke_phul_se_kale_ho_jayenge_safed_baal.jpg

गुड़हल के पत्ते और फूल Home Remedies For White or Grey Hair in Hindi

गुड़हल का फूल देखने में जितना सुंदर और खूबसूरत लगता है, उतना ही यह हमारी सेहत और खासतौर पर बालों के लिए बहुत फायदेमंद है। इसके इस्तेमाल से बाल तेजी से बढ़ते हैं, मजबूत होते हैं और काले भी बने रहते हैं। गुड़हल के फूल से बालों को काला करने के लिए कुछ फूलों को रात में भिगो कर रख दें। अगले दिन इस पानी से बालों को धो लें। आप अगर मेहंदी का इस्तेमाल करते हैं तो उसमें भी गुड़हल के फूल के पानी का इस्तेमाल कर सकते हैं। वहीं आप रातभर पानी में भीगे इन फूलों को पानी में ही अच्छे से मिक्स करें और शैंपू के बजाय इन्हीं फूलों वाले पानी से बाल धोएं। कुछ दिनों में ही फर्क नजर आएगा।

एलोवेरा Home Remedies For White or Grey Hair in Hindi

एलोवेरा में कई प्रकार के औषधीय गुण पाए जाते हैं। यह हमारी स्किन के लिए बहुत अधिक फायदेमंद तो होता ही है साथ ही यह हमारी ऑल ओवर हेल्थ के लिए बहुत फायदेमंद होता है। वहीं एलोवेरा बालों के लिए भी बेहतरीन न्यूट्रीशिएंट है। हमारे बालों को काला भी बनाता है। अगर आपके कुछ ही बाल सफेद हैंं, तो आप एलोवेरा जेल का उपयोग कर सकते हैं।

safed_balon_ho_jayenge_fir_se_kaale.jpg

करी पत्ता Home Remedies For White or Grey Hair in Hindi

करी पत्ता हर किसी के घर में आसानी से मिल जाएगा। इसमें कई औषधीय गुण होते हैं। इसका उपयोग कई प्रकार की बीमारियों में किया जाता है। करी पत्ता हमारे बालों को भी बड़ी आसानी से काला कर देता है। आपको करना बस इतना है कि 2 चम्मच आंवला पाउडर लें और 2 चम्मच ब्राह्मी पाउडर ले लें। अब इसमें करी पत्ता को पीसकर उसका पाउडर मिक्स करें और पानी डालकर पेस्ट बना लें। अब इस पेस्ट को बालों में लगाएं। एक घंटे तक लगाकर रखने के बाद हेयर वॉश कर लें। शुरुआती दिनों में आप इसे हफ्ते में एक बार लगाएं। एक महीने बाद आप इसका इस्तेमाल हर 15 दिन में और फिर एक महीने में एक बार करें।

काली चाय Home Remedies For White or Grey Hair in Hindi

चाय का इस्तेमाल सिर्फ चाय बनाने के लिए नहीं किया जाता, बल्कि यह कई बार ब्यूटी प्रोडक्ट के तौर पर भी यूज में ली जाती है। सफेल बालों को काला करने के लिए एक गिलास पानी में चाय की पत्ती डालकर उबाल लें। अब इसे छानकर अलग रख लें। अब पानी ठंडा होने दें। इसके बाद इसे बालों में अच्छे से लगाएं। एक घंटे बाद हेयर वॉश कर लें। सफेद बालों से राहत पाने के लिए सप्ताह में एक बार इसका प्रयोग जरूर करें।

safed_balon_ko_kala_karne_ka_aasaan_natural_tarika.jpg

आंवला Home Remedies For White or Grey Hair in Hindi

आंवला पोषक तत्वों से भरा होता है। तमाम तरह की बीमारियों में घरेलू नुस्खों में आंवले का भरपूर उपयोग किया जाता है। आंवला विटामिन-सी, कैल्शियम, एंटीऑक्सीडेंट्स, आयरन, और पोटैशियम जैसे कई पोषक तत्वों से भरपूर होता है। जो शरीर के लिए बेहद फायदेमंद होते हैं। आंवला बालों को काला भी करता है। 3 से 4 आंवले लें इन्हें छोटे छोट टुकड़े काट लें। अब इन टुकड़ों को पानी में डालकर उबाल लें। अब मिश्रण को ठंडा करें फिर बालों में लगाएं। सप्ताह में 2 दो बार इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।

Hindi News / Bhopal / न डाई, ना कलर, इन पांच Natural चीजों से फिर से काले घने और रेशमी हो जाएंगे आपके बाल

ट्रेंडिंग वीडियो