script2024 में भोपाल में होंगे नेशनल गेम्स, शुरू हुई राष्ट्रीय कैनो प्रतियोगिताएं | National Games will be held in Bhopal in 2024 | Patrika News
भोपाल

2024 में भोपाल में होंगे नेशनल गेम्स, शुरू हुई राष्ट्रीय कैनो प्रतियोगिताएं

भारतीय ओलंपिक संघ के महासचिव राजीव मेहता ने भोपाल में कहा। बोले— मध्यप्रदेश खेल के मामले में इंफ्रास्ट्रक्चर में कर रहा है बेहतर काम।

भोपालJan 09, 2018 / 06:33 pm

आसिफ सिद्दीकी

national-games-will-be-held-in-bhopal-in-2024

भोपाल। वाटर स्पोट्र्स, शूटिंग, हॉर्स राइडिंग, हॉकी, कराते आदि खेलों में खिलाड़ी नेशनल और इंटरनेशनल लेवल पर शानदार प्रदर्शन कर रहे है। मप्र में खेलों के लिए अच्छा इंफ्रास्ट्रक्चर भी है। इसी को देखते हुए हम मप्र में 2024 तक नेशनल गेम्स करने का विचार कर रहे हैं। इसके लिए मप्र ओलंपिक एसोसिएशन और सरकार को प्रयास करने होंगे। यह बात भारतीय ओलंपिक संघ के महासचिव राजीव मेहता ने कही। वे छोटे तालाब के वाटर स्पोट्र्स सेंटर में चल रही 28वीं नेशनल केनो स्प्रिंट चैंपियनशिप के उद्घाटन अवसर पर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने कहा कि मप्र कयाकिंग एंड केनोइंग खेल बहुत फल फूल रहा है। जिसने पूरे देश में अपनी अलग पहचान बनाई है। यहां के खिलाड़ी भी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पदक जीत कर आ रहे हैं।

संघों के विवाद से खिलाडिय़ों को होगा नुकसान
मप्र में कई संघों में चल रहे विवादों पर मेहता ने कहा कि स्टेट बॉडी में संघों के विवाद के कारण खिलाडिय़ों को नुकसान होगा। इसके लिए संघों को आपसी लड़ाई खत्म करनी होगी। इन विवादों को निपटाने के लिए काम कर रहे हैं। स्टेट बॉडी का काम खेलों को तकनीकी रूप से सर्पोट करना है। लेकिन इंफ्रास्ट्रक्चर और पैसा जुटा राज्य और केंद्र सरकार का काम है। इसके बाद ही स्टेट के खिलाडिय़ों को फायदा होगा।

फेडरेशन से मान्यता वाली लीग में ही खेले खिलाड़ी
देश में शुरू हो रही कई लीगों में खिलाडिय़ों को लेकर विवाद पर उन्होंने कहा कि जो लीग संबंधित खेल संघों से मान्यता प्राप्त होगी उसमें ही खिलाडिय़ों को खेलना चाहिए। अगर खिलाड़ी मान्यता प्राप्त लीग में नहीं खेलते हैं तो उसकी जिम्मेदारी आईओए की नहीं होगी।

कॉमनवेल्थ गेम्स में बढ़ेंगे पदक
आगामी कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत के लिए पदकों की उम्मीदों पर मेहता ने कहा कि पिछली बार भारत के खाते में 12 पदक आए थे। अभी खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं तो उम्मीद है कि इस बार ज्यादा पदक अपनी झोली में आएं।

अपने खर्चे पर ही जाता है अतिरिक्त आफिसियल
कई टूर्नामेंटों में खिलाडिय़ों से ज्यादा आफिसियल्स की संख्या ज्यादा होने पर उन्होंने कहा कि खेलों में जाने से पहले खिलाडिय़ों और ऑफिसियल्स कोटा तय कर दिया जाता है। लेकिन अगर कोई व्यक्ति की वहां जाता है तो उसका खर्चा वह खुद देता है ना की खेल संघ।

Hindi News / Bhopal / 2024 में भोपाल में होंगे नेशनल गेम्स, शुरू हुई राष्ट्रीय कैनो प्रतियोगिताएं

ट्रेंडिंग वीडियो