संघों के विवाद से खिलाडिय़ों को होगा नुकसान
मप्र में कई संघों में चल रहे विवादों पर मेहता ने कहा कि स्टेट बॉडी में संघों के विवाद के कारण खिलाडिय़ों को नुकसान होगा। इसके लिए संघों को आपसी लड़ाई खत्म करनी होगी। इन विवादों को निपटाने के लिए काम कर रहे हैं। स्टेट बॉडी का काम खेलों को तकनीकी रूप से सर्पोट करना है। लेकिन इंफ्रास्ट्रक्चर और पैसा जुटा राज्य और केंद्र सरकार का काम है। इसके बाद ही स्टेट के खिलाडिय़ों को फायदा होगा।
फेडरेशन से मान्यता वाली लीग में ही खेले खिलाड़ी
देश में शुरू हो रही कई लीगों में खिलाडिय़ों को लेकर विवाद पर उन्होंने कहा कि जो लीग संबंधित खेल संघों से मान्यता प्राप्त होगी उसमें ही खिलाडिय़ों को खेलना चाहिए। अगर खिलाड़ी मान्यता प्राप्त लीग में नहीं खेलते हैं तो उसकी जिम्मेदारी आईओए की नहीं होगी।
कॉमनवेल्थ गेम्स में बढ़ेंगे पदक
आगामी कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत के लिए पदकों की उम्मीदों पर मेहता ने कहा कि पिछली बार भारत के खाते में 12 पदक आए थे। अभी खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं तो उम्मीद है कि इस बार ज्यादा पदक अपनी झोली में आएं।
अपने खर्चे पर ही जाता है अतिरिक्त आफिसियल
कई टूर्नामेंटों में खिलाडिय़ों से ज्यादा आफिसियल्स की संख्या ज्यादा होने पर उन्होंने कहा कि खेलों में जाने से पहले खिलाडिय़ों और ऑफिसियल्स कोटा तय कर दिया जाता है। लेकिन अगर कोई व्यक्ति की वहां जाता है तो उसका खर्चा वह खुद देता है ना की खेल संघ।