scriptलाडली बहना योजना से कट गए 3 हजार से ज्यादा बहनों के नाम, ये है वजह | more than 3 thousand sisters were removed from Ladli Behna Yojana | Patrika News
भोपाल

लाडली बहना योजना से कट गए 3 हजार से ज्यादा बहनों के नाम, ये है वजह

Ladli Behna Yojana : जनवरी में मुख्यमंत्री ने शाजापुर से लाड़ली बहना योजना के तहत महिलाओं के खाते में 20वीं किस्त जारी की है, लेकिन इस बार 3 हजार 576 महिलाएं योजना से बाहर हो गईं।जानिए वजह…

भोपालJan 20, 2025 / 08:29 am

Avantika Pandey

Ladli Behna Yojana

Ladli Behna Yojana

Ladli Behna Yojana : लाडली बहना योजना मध्यप्रदेश की लोकप्रिय और महत्वकांक्षी योजना में शामिल है। स्कीम की लाभार्थी महिलाओं के खातें में हर महीने 1250 रुपए की राशि ट्रांसफर की जाती है। जनवरी में मुख्यमंत्री ने शाजापुर से लाड़ली बहना योजना के तहत महिलाओं के खाते में 20वीं किस्त जारी की है, लेकिन इस बार 3 हजार 576 महिलाएं योजना से बाहर हो गईं। एक जनवरी को महिलाओं की उम्र 60 वर्ष से ऊपर हो गईं, जिसकी वजह से योजना से नाम हटा है। 3 हजार 576 महिलाएं सरकारी लाड़ली बहना नहीं रही हैं। इन्हें वृद्धावस्था पेंशन के लिए आवेदन करना होगा। नाम हटने की वजह से लाड़ली बहनाओं की सीएम हेल्पलाइन में शिकायतें बढ़ सकती हैं, क्योंकि जिनके नाम बाहर हुए हैं, वह शिकायत दर्ज कर रही हैं।
ये भी पढें – झूला बना मौत का फंदा, मासूम की गई जान, छिन गया मां का इकलौता सहारा

दरअसल विधानसभा चुनाव के पहले लाड़ली बहना योजना का रजिस्ट्रेशन किया गया था। इस योजना का लाभ उन महिलाओं को दिया गया, जिनके परिवार की आय 2.50 लाख रुपए है।
दूसरे चरण में उन महिलाओं को लाड़ली बहना योजना(Ladli Behna Yojana) में जोड़ा गया, जिनके पति के नाम ट्रैक्टर था। शहर सहित जिले में 3 लाख 18 हजार 997 महिलाओं के आवेदन आए। जनवरी 2024 में बड़ी संया में महिलाएं योजना से बाहर हुईं, क्योंकि उम्र 60 साल से ऊपर हो र्गई थी। जनवरी 2025 में भी बड़ी संया में महिलाएं बाहर हुई हैं। क्योंकि आधार कार्ड में महिलाओं की उम्र एक जनवरी है। इस कारण जनवरी में उम्र 60 ऊपर होने पर योजना से बाहर गई हैं। उनके खातों में पैसे नहीं आए हैं।

आधार में दर्ज जन्म तिथि के आधार हुई हैं बाहर

शहर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में आधार बनाने के लिए कैंप लगाए थे। आधार के फॉर्म में जन्म तिथि अनिवार्य है, लेकिन जब ऑनलाइन आवेदन किया गया तो ऑपरेटर ने जन्म तिथि एक समान लिखा। एक जनवरी की तारीख लिखी गई। एक जनवरी की तारीख लिखे जाने की वजह से जनवरी 2024 में 3576 महिलाएं 60 साल की हो गई। 60 वर्ष से ऊपर की महिलाओं को वृद्धा पेंशन का लाभ मिलता है, जिसके चलते लाड़ली से बाहर हो जाती हैं।
413 महिलाओं को स्वेच्छा से योजना का लाभ छोडऩा बताया गया है। अब ये महिलाएं शिकायत कर रही हैं कि उन्होंने कहीं भी आवेदन नहीं किया। फिर कैसे नाम हट गया है। फिर से योजना के लाभ के लिए सीएम हेल्पलाइन में शिकायत दर्ज की है।

Hindi News / Bhopal / लाडली बहना योजना से कट गए 3 हजार से ज्यादा बहनों के नाम, ये है वजह

ट्रेंडिंग वीडियो