प्रधानमंत्री मंत्री मोदी का बच्चों से पुराना लगाव है। जब भी बच्चे उनके सामने होते हैं तो वह उन्हें दुलाराना नहीं भूलते हैं। कई सार्वजनिक कार्यक्रमों में भी पीएम मोदी प्रोटोकॉल तोड़कर बच्चों से मिलने चले जाते हैं। बच्चों से पीएम मोदी का प्यार ही है कि उन्होंने सत्यनारायण जटिया की पोती के साथ तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की। जिसमें लिखा कि मेरा स्पेशल दोस्त हमसे मिलने लोकसभा पहुंचा। बच्चे के साथ पीएम मोदी की तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल है।
वहीं, पीएम मोदी की गोद में दिख रही बच्ची सांसद सत्यनारायण जटिया के बेटे राजकुमार की बेटी है। इस बच्ची की उम्र रुद्राक्षी है और अभी छह माह की है। जब सत्यनारायण जटिया अपने परिवार के साथ पीएम मोदी से मिलने पहुंचे तो उन्होंने रुद्राक्षी को खूब स्नेह दिया।
मध्यप्रदेश के जावद में पैदा हुए डॉ.सत्यनारायण जटिया एक कृषक, वकील और सामाजिक कार्यकर्ता हैं। वह भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और औपचारिक संघीय मंत्री भी हैं। उन्होंने विक्रम विश्वविद्यालय, मध्य प्रदेश से अपनी डॉक्टरेट की डिग्री हासिल की है। उन्होंने आपातकाल अवधि 1972 में सक्रिय राजनीति में प्रवेश किया और उन्हें एमआईएसए, MISA (आंतरिक सुरक्षा अधिनियम के रखरखाव) के तहत हिरासत में लिया गया। उन्होंने 1977 में मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव लड़कर मुख्यधारा की राजनीति में अपना रास्ता बनाया और अपनी पहली राजनीतिक जीत का स्वाद चखा।
सात बार उज्जैन से रहे हैं सांसद
सत्यनारायण जटिया 1980 से उज्जैन निर्वाचन क्षेत्र से लोकसभा के लिए चुनाव लड़ना शुरू किया और सात बार सांसद बने। इस अवधि में उन्होंने विभिन्न विभाग संभाला और उनके साथ न्याय किया। वह साल 1998 से 2004 की अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार में कैबिनेट मंत्री भी थे। 2014 में, वह राज्यसभा के लिए चुने गए थे। राजनेता के अलावा वह एक कवि भी है और कला के दूसरे रूपों में भी रूचि रखते हैं।