scriptअगस्त की इस तारीख से शुरू हो रही है ‘मुख्यमंत्री सीखो कमाओ’ योजना, युवाओं को 10 हजार तक मिलेगा स्टाइपेंड | mukhyamantri seekho kamao yojana starting from 13 August 2023 youth will get 10 thousand stipend | Patrika News
भोपाल

अगस्त की इस तारीख से शुरू हो रही है ‘मुख्यमंत्री सीखो कमाओ’ योजना, युवाओं को 10 हजार तक मिलेगा स्टाइपेंड

युवाओं के लिए खुशखबरी, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा- 1 लाख पदों पर भर्ती के बाद 50 हजार अन्य पदों पर होगी भर्ती।

भोपालAug 06, 2023 / 04:35 pm

Faiz

mukhyamantri seekho kamao yojana update

अगस्त की इस तारीख से शुरू हो रही है ‘मुख्यमंत्री सीखो कमाओ’ योजना, युवाओं को 10 हजार तक मिलेगा स्टाइपेंड

मध्य प्रदेश के बेरोजगार युवाओं के लिए शुरू हुई ‘मुख्यमंत्री सीखो कमाओ’ योजना को लेकर अहम जानकारी सामने आई है। सबसे पहले तो ये जान लें की इस योजना की शुरुआत 13 अगस्त 2023 से होने जा रही है। योजना की शुरुआत के ठीक एक महीने की ट्रेनिंग के बाद यानी सितंबर से युवाओं को मानदेय राशि (स्टाइपेंड) प्रदेश सरकार की ओर से वितरित की जाने लगेगी। ये सभी प्रक्रिया आनलाइन रहेगी। खास बात ये है कि, विद्युत मंडल में 1000 युवाओं को योजना के तहत ट्रेनिंग दी जाएगी। इसके तहत स्टाइेंड के रूप में प्रदेश सरकार की तरफ से 75 फीसदी और विद्युत मंडल की तरफ से 25 फीसदी राशि का भुगतान किया जाएगा।


इस संबंध में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का कहना है कि, प्रदेश में युवाओं को रोजगार दिलाने के लिये सरकार लगातार प्रयास कर रही है। प्रदेश में 15 अगस्त तक 1 लाख सरकारी पदों पर भर्ती करने का लक्ष्य रखा गया है। इसी के साथ मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना प्रदेश के युवाओं को स्व-रोजगार के साथ सम्मानजनक रोजगार देने में भी मददगार साबित होगी। योजना के तहत युवाओं को कंपनियों में ट्रेनिंग के साथ हर महीने 8 हजार रूपए स्टाइपेंड दिया जाएगा। योजना की शुरुआत के बाद हितग्राहियों को सीखने की अवधि में 8 से 10 हजार रुपए स्पाईपेंड के रूप में हर महीने दिया जाएगा। युवाओं के लिए सरकारी पदों पर 1 लाख पदों की भर्ती प्रक्रिया पूरी होने के बाद 50 हजार अन्य पदों पर भर्ती की जाएगी।

 

यह भी पढ़ें- PM Modi की बड़ी सौगात, हाईटेक होंगे मध्य प्रदेश के छोटे-छोटे रेलवे स्टेशन


जानें किस तरह युवाओं को मिलेगा लाभ

मुख्यमंत्री सीखो-कमाओ योजना के तहत ट्रेनिंग लेने वाले युवाओं को उद्योग उन्मुख नई तकनीक और प्रक्रियाओं में दक्षता लाने के लिए ट्रेन किया जाएगा, जिससे उन्हें सहजता से रोजगार मिल सकेगा। योजना युवाओं को आर्थिक रूप से स्वावलंबी बनाएगी। इस आनलाइन प्रक्रिया में युवाओं को कौशल सीखने के साथ ही आठ से 10 हजार रुपए महीना स्टाइपेंड दिया जाएगा। अब तक 10,368 प्रतिष्ठान (कंपनियां) पंजीकृत हुई हैं। ये कंपनियां 34 हजार से अधिक रिक्त पदों पर युवाओं की नियुक्ति देंगी।

 

यह भी पढ़ें- मैकेनिक बने शिवराज सरकार के मंत्री, फिर सामने आया अलग अंदाज, वीडियो वायरल


जाने योजना से जुड़ी जरूरी बातें

– योजना के आवेदकों को समग्र आईडी, शैक्षणिक योग्यता, डिग्री आदि की जरूरत होगी।

– योजना में मध्य प्रदेश के 18 से 29 वर्ष के स्थानीय निवासी 12वीं या उससे कम पढ़े लिखे युवा को 8 हजार रूपए, ITI उत्तीर्ण को 8500 रूपए, डिप्लोमा उत्तीर्ण को 9 हजार रूपए और स्नातक या उच्च शैक्षणिक योग्यता वाले युवाओं को 10000 रूपए हर माह स्टाईपेंड दिया जाएगा।

-राज्य शासन द्वारा निर्धारित स्टाईपेंड की 75 फीसदी राशि प्रशिक्षणार्थियों को DBT से भुगतान की जाएगी।

-संबंधित प्रतिष्ठानों द्वारा निर्धारित न्यूनतम स्टाईपेंड की 25 फीसदी राशि प्रशिक्षणार्थियों के बैंक खाते में जमा करानी होगी।

-प्रतिष्ठान अपनी ओर से निर्धारित राशि से अधिक स्टाईपेंड देने के लिए स्वतंत्र होंगे। स्टाईपेंड एक साल तक दिया जाएगा।

-योजना में युवाओं को कौशल प्रदान करने के लिए चिन्हित कार्यक्षेत्र में विनिर्माण क्षेत्र, इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रिकल, मैकेनिकल, सिविल, प्रबंधन, मार्केटिंग, होटल मैनेजमेंट, टूरिज्म, ट्रायबल, अस्पताल, रेलवे, IT सेक्टर, सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट, बैंकिंग, बीमा, लेखा, चार्टर्ड अकाउंटेंट, मीडिया, कला, कानूनी और विधि सेवाएं, शिक्षा एवं प्रशिक्षण समेत 800 से अधिक सेवा क्षेत्र में कार्यरत प्रतिष्ठान भागीदारी लेंगे।

//?feature=oembed

Hindi News / Bhopal / अगस्त की इस तारीख से शुरू हो रही है ‘मुख्यमंत्री सीखो कमाओ’ योजना, युवाओं को 10 हजार तक मिलेगा स्टाइपेंड

ट्रेंडिंग वीडियो