ये है पूरा मामला
भोपाल के गांधी नगर इलाके के द्वारिका धाम में रहने वाले रिटायर्ड ऑर्मीमैन अजय कुमार की 25 साल की बेटी अन्नूदास ने 15 नवंबर की रात घर में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। अन्नू की लाश 16 नवंबर की सुबह उसके ही कमरे में फांसी के फंदे पर झूलती मिली। परिजन जब अन्नू को उठाने के लिए पहुंचे तो उन्हें घटना का पता चला और फिर पुलिस को घटना की सूचना दी गई।
ये भी पढ़ें- 7वीं की छात्रा से रेप, प्रेग्नेंट होने पर दीं गर्भपात की गोलियां
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक अन्नू एमएससी की छात्रा थी। मौके पर पहुंची पुलिस को घटनास्थल से एक सुसाइड नोट मिला है जिसमें अपनी मर्जी से सुसाइड करने की बात लिखी हुई है। इसके साथ ही सुसाइड नोट में लिखा है कि भगवान मुझे बुला रहे हैं..सॉरी मम्मी-पापा मुझे माफ कर देना। पुलिस का कहना है कि आत्महत्या के कारणों का अभी खुलासा नहीं हो पाया है मामले की जांच की जा रही है।
देखें वीडियो- बोलेरो के बोनट में निकला सांप