राज्य सेवा मुख्य परीक्षा 2022, 8 से 13 जनवरी 2024 तक सिंगल शिफ्ट में होगी। परीक्षा का समय सुबह 10 से दोपहर 1 बजे तक रहेगा। हालांकि 13 जनवरी को हिंदी निबंध और प्रारूप लेखन का पेपर सुबह 10 से दोपहर 12 बजे होगा। कुल 10351 उम्मीदवारों को मुख्य परीक्षा में बैठने के लिए योग्य घोषित किया है। 457 रिक्त पदों के लिए यह परीक्षा हो रही है। प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर ही अभ्यर्थी का चयन होगा।
कब है कौन सा पेपर
– 8 जनवरी 2024- सामान्य अध्ययन -1
– 9 जनवरी 2024- सामान्य अध्ययन – 2
– 10 जनवरी 2024- सामान्य अध्ययन – 3
– 11 जनवरी 2024- सामान्य अध्ययन – 4
– 12 जनवरी 2024- सामान्य हिंदी एवं व्याकरण
– 13 जनवरी 2024- हिंदी निबंध और प्रारूप लेखनन
ऐसे डाउनलोड करें Admit Card -पहले इसके वेबसाइट mppsc.mp.gov.in पर जाएं।-होमपेज पर एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें।
-इसके बाद, “प्रवेश पत्र – राज्य सेवा मुख्य परीक्षा 2022” पर क्लिक करें।
-जिसके बाद अपना आवेदन क्रमांक और जन्मतिथि डालें।
-एडमिट कार्ड चेक करें।
-चेक करने के बाद डाउनलोड करें।
इधर मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (एमपीपीएससी) ने राज्य सेवा परीक्षा (SSE) और राज्य वन सेवा परीक्षा (SFS) 2024 के लिए एक अधिसूचना जारी की गई है। इन पदों के लिए ऑनलाइन पंजीकरण की प्रक्रिया 19 जनवरी 2024 से शुरू होगी। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट mppsc.mp.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 18 फरवरी, 2024 है।
एमपी एसएसई-एसएफएस भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार 22 जनवरी, 2024 से 20 फरवरी, 2024 तक अपने आवेदन पत्र में सुधार कर सकेंगे। परीक्षा के लिए पंजीकृत आवेदक 20 अप्रैल 2024 से अपने हॉल टिकट डाउनलोड कर सकेंगे।
MPPSC SSE,SFS रिक्तियों का विवरण
मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग में निकली इस भर्ती अभियान का लक्ष्य कुल 74 पदों को भरना है, जिनमें से 60 पद एसएसई 2024 परीक्षा के लिए हैं और 14 पद एसएफएस परीक्षा 2024 के लिए हैं।
MPPSC परीक्षा पैटर्न और डेट
एमपी एसएसई-एसएफएस प्रारंभिक परीक्षा 28 अप्रैल, 2024 को आयोजित की जाएगी। परीक्षा दो पारियों में होगी। पहली पारी सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक होगी, जबकि दूसरी दोपहर 2.15 बजे से शाम 4.15 बजे तक आयोजित की जाएगी।