जान लें आवेदन प्रक्रिया
एमपीपीईबी द्वारा राज्य के वन और जेल विभागों के लिए 2112 पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं। ऐसे में इच्छुक और योग्य उम्मीदवार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट, peb.mp.gov.in पर उपलब्ध कराए जाने वाले लिंक से ऑनलाइन अप्लीकेशन पेज पर जाकर अप्लाई कर सकेंगे। आवेदन प्रक्रिया 20 जनवरी से शुरू हो रही है। वहीं, पीईबी से प्राप्त जानकारी के अनुसार, उम्मीदवार 3 फरवरी 2023 तक आवेदन कर सकेगा। आवेदन के दौरान उम्मीदवारों को 500 रुपए शुल्क का ऑनलाइन भुगतान करना होगा। राज्य के एससी, एसटी, ओबीसी और दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए ये शुल्क 250 रुपए रहेगा। इसके अतिरिक्त सभी वर्गों के उम्मीदवारों को पोर्टल शुल्क 60 रुपए का भुगतान भी करना होगा।
यह भी पढ़ें- 400 साल वर्किंग मोड में हैं यहां दुनिया का इकलौता अंडर वाटर सिस्टम, मुगलकाल से है इसका कनेक्शन
ये उम्मीदवार कर सकेंगे आवेदन
मध्य प्रदेश वन विभाग और जेल विभाग में भर्ती के लिए मांगे गए आवेदन के अनुसार, इच्छुक उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास होना अनिवार्य है। साथ ही, उम्मीदवारों की आयु कट-ऑफ डेट पर 18 वर्ष से कम और 33 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। हालांकि, मध्य प्रदेश राज्य के मूल निवासी विभिन्न आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को राज्य सरकार के नियमों के अनुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट रहेगी।
यह भी पढ़ें- बड़ा फैसला : मध्य प्रदेश में अब ‘जिला न्यायलय’ के नाम से जाना जाएगा ‘अधीनस्थ कोर्ट’
अजब गजब : यहां बकरे दे रहे दूध, यकीन नहीं हो रहा तो खुद देखें वीडियो