यहां देखें रिजल्ट
https://www.educationportal.mp.gov.in/
मध्यप्रदेश के स्कूल शिक्षा विभाग के 11885 चयनित शिक्षकों के नियुक्त पत्र जारी हो गए है। इनमें उच्च माध्यमिक शिक्षकों के 1748, माध्यमिक शिक्षकों के 3133 और प्राथमिक शिक्षकों के 7004 पदों पर नियुक्ति की गई है। यह नियुक्ति पूरे प्रदेश के सरकारी स्कूलों में की गई है। स्कूल शिक्षा विभाग ने पिछले दिनों उच्च माध्यमिक वर्ग-2, माध्यमिक शिक्षक वर्ग 2 और प्राथमिक शिक्षक वर्ग-3 के लिए काउंसलिंग की थी।
उच्च माध्यमिक और माध्यमिक शिक्षकों के लिए 29 सितंबर 2022 को विज्ञापन जारी किया गया था। जबकि प्राथमिक शिक्षकों के लिए 19 अक्टूबर 2022 को कार्यवाही के आदेश जारी किए गए थे। प्रदेश के जिन शिक्षकों का चयन हो चुका है, वे एमपी आनलाइन और एजुकेशन पोर्टल पर अपनी रैंक और पदस्थापना स्कूल देख सकते हैं। इन्हें जल्द से जल्द ज्वाइनिंग करना है।
स्कूल शिक्षा मंत्री बोले- बधाई
प्रदेश के स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने नवनियुक्त शिक्षकों को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। शिक्षा मंत्री ने कहा है कि मैं आशा करता हूं कि आप सभी पूर्ण समर्पण से राष्ट्र के भावी कर्णधारों को मूल्य आधआरित शिक्षा देकर श्रेष्ठ व्यक्तित्व निर्माण कर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में प्रदेश को शिक्षा के क्षेत्र में सिरमौर बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन करेंगे। प्रदेश सरकार गुणवत्तापूर्ण एवं समृद्ध शिक्षा देने के लिए प्रतिबद्धता से कार्य कर रही है।