MUST READ : अतिथि शिक्षक भर्ती: कॉलेजों का चयन शुरू, स्कूली नियमित शिक्षक भर्ती में आया नया मोड़
ज्ञात हो कि जब पीईबी peb ने उच्च माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा Higher Secondary Teacher Eligibility Test व माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा का आयोजन किया था, तब आर्थिक रुप से कमजोर वर्ग reservation for economically weaker section के लिए आरक्षण लागू नहीं था। ऐसे में बग चुंकि इस वर्ग के लिए 10 प्रतिशत आरक्षण 10 percent reservation लागू हो गया है। इस कारण संचालनाय को यह आरक्षण देने के लिए अलग से व्यवस्था करनी पड़ रही है।
MUST READ : प्राथमिक शिक्षकों की भर्ती मध्य प्रदेश में तुरंत ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन, जानें नियम
इस मेरिट के बाद शुरू होगी काउंसलिंग Counseling …
ईडब्ल्यूएस की मेरिट बनने के बाद भर्ती के लिए काउंसलिंग Counseling शुरु हो सकेगी। यह काउंसलिंग एमपी आॅनलाइन के माध्यम से कराई जाएगी।
पोर्टल में प्रवेश के बाद: अब ये करें…
लिंक पर क्लिक करने के बाद सबसे पहले सामने दो आप्शन आएंगे। इसमें यदि आप लोक शिक्षण संचालनालय Directorate of Public Education , मध्य प्रदेश (DPI) पर क्लिक करेंगे तो आप शिक्षा विभाग को चयनित कर रहे हैं। वहीं यदि आप आदिम जाति कल्याण विभाग Madhya Pradesh (DPI) , मध्य प्रदेश (Tribal) Tribal Welfare Department, Madhya Pradesh (Tribal) पर क्लिक करेंगे यानि आप आदिम जाति कल्याण विभाग चयनित कर रहे हैं।
1. उच्च माध्यमिक शिक्षक Higher Secondary Teacher
2. माध्यामिक शिक्षक Secondary teacher
3. प्राथमिक शिक्षक Primary teacher यहां आपने जिस की भी परीक्षा दी थी उसका चयन कर सकेंगे। वहीं इसके बाद आगे मिलने वाले डायरेक्शन के हिसाब से आप अपना आगे की पूरी जानकारी भर सकते हैं।