scriptशिक्षक भर्ती : जानिये काउंसलिंग से जुड़ी हर वो बात जो आप जानना चाहते हैं… | mp teacher counselling latest news date and time 2020 | Patrika News
भोपाल

शिक्षक भर्ती : जानिये काउंसलिंग से जुड़ी हर वो बात जो आप जानना चाहते हैं…

– पहले अनारक्षित वर्ग के लिए खोला जाएगा पोर्टल
– भर्ती के समयविवाद से बचने के लिए लोक शिक्षण संचालनाय ने दायर की केविएट
– EWS मेरिट बनने के बाद शुरू होगी काउंसलिंग

भोपालJan 10, 2020 / 12:14 pm

दीपेश तिवारी

MP teachers bharti and Counseling

Counseling will start for mp teachersa

भोपाल Bhopal / सरकारी स्कूलों Govt school में खाली पदों vacant posts पर भर्ती की प्रक्रिया स्कूल शिक्षा विभाग school education department एक दो दिनों में शुरू करने जा रहा है। इसकी तैयारियों के बीच लोक शिक्षण संचालनाय Directorate of Public Teaching ने उच्च माध्यमिक शिक्षकों higher secondary teachers और माध्यमिक शिक्षकों की भर्ती शुरू करने से पहले जबलपुर हाईकोर्ट Jabalpur High Court के अलावा ग्वालियर व इंदौर खंडपीठ में केविएट दायर कर दी है।
वहीं बताया जाता है कि जहां तक है आज ही दिशा निर्देश guidelines भी जारी कर दिए जाएंगे।

इसके तहत शुरुआत में अनारक्षित उम्मीदवारों के लिए पोर्टल खोला जाएगा। जिसमें पूछा जाएगा कि वे ईडब्ल्यूएस श्रेणी EWS category में आते हैं या नहीं।

MUST READ : अतिथि शिक्षक भर्ती: कॉलेजों का चयन शुरू, स्कूली नियमित शिक्षक भर्ती में आया नया मोड़

ज्ञात हो कि जब पीईबी peb ने उच्च माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा Higher Secondary Teacher Eligibility Test व माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा का आयोजन किया था, तब आर्थिक रुप से कमजोर वर्ग reservation for economically weaker section के लिए आरक्षण लागू नहीं था। ऐसे में बग चुंकि इस वर्ग के लिए 10 प्रतिशत आरक्षण 10 percent reservation लागू हो गया है। इस कारण संचालनाय को यह आरक्षण देने के लिए अलग से व्यवस्था करनी पड़ रही है।

MUST READ : प्राथमिक शिक्षकों की भर्ती मध्य प्रदेश में तुरंत ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन, जानें नियम


इस मेरिट के बाद शुरू होगी काउंसलिंग Counseling …
ईडब्ल्यूएस की मेरिट बनने के बाद भर्ती के लिए काउंसलिंग Counseling शुरु हो सकेगी। यह काउंसलिंग एमपी आॅनलाइन के माध्यम से कराई जाएगी।
पोर्टल पर जाने के लिए लिंक जारी कर दी गई है, लेकिन अब तक इसमें कमिंग सूनcoming soon का स्टेटस status आ रहा है। ऐसे में अब जल्द ही इस पोर्टल portal में कार्य शुरू हो जाएगा। इसके तहत क्या और कैसे करना होगा यहां समझें…
पोर्टल पर जाने के लिए- ये अपनाएं प्रक्रिया : यहां क्लिक अवश्य करें

पोर्टल में प्रवेश के बाद: अब ये करें…
लिंक पर क्लिक करने के बाद सबसे पहले सामने दो आप्शन आएंगे। इसमें यदि आप लोक शिक्षण संचालनालय Directorate of Public Education , मध्य प्रदेश (DPI) पर क्लिक करेंगे तो आप शिक्षा विभाग को चयनित कर रहे हैं। वहीं यदि आप आदिम जाति कल्याण विभाग Madhya Pradesh (DPI) , मध्य प्रदेश (Tribal) Tribal Welfare Department, Madhya Pradesh (Tribal) पर क्लिक करेंगे यानि आप आदिम जाति कल्याण विभाग चयनित कर रहे हैं।
इनमें से जिसमें भी आप जाना चाहेंगे वहां आपको तीन आप्शन फिर मिलेंगे।
1. उच्च माध्यमिक शिक्षक Higher Secondary Teacher
2. माध्यामिक शिक्षक Secondary teacher
3. प्राथमिक शिक्षक Primary teacher

यहां आपने जिस की भी परीक्षा दी थी उसका चयन कर सकेंगे। वहीं इसके बाद आगे मिलने वाले डायरेक्शन के हिसाब से आप अपना आगे की पूरी जानकारी भर सकते हैं।
ये होगा पोर्टल में…

इस पोर्टल के माध्यम से उच्च माध्यमिक शिक्षकों व माध्यमिक शिक्षकों के खाली पदों को भरने के लिए विस्तृत नियम, निर्देश, आरक्षण, अर्हता आदि सभी जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी। यह सभी जानकारी मप्र राज्य स्कूल शिक्षा सेवा (शैक्षणिक संवर्ग) MP State School Education Service (Educational Cadre) , सेवा शर्तों और भर्ती नियम 2018 Terms of Service and Recruitment Rules 2018 और दस नियम में समय समय पर किए गए संशोधनों के अनुसार होगी।

Hindi News / Bhopal / शिक्षक भर्ती : जानिये काउंसलिंग से जुड़ी हर वो बात जो आप जानना चाहते हैं…

ट्रेंडिंग वीडियो