इधर प्राइवेट स्कूल टीचर भी अनुभव के अंक मांग रहे हैं। उनका कहना है कि वो भी बीएड/डीएड पास हैं। वो भी शिक्षा के अधिकार के तहत निर्धन बच्चों को पढ़ा रहे हैं और उनका वेतन भी अतिथि शिक्षकों के समान बहुत कम है। जानकारों का कहना है कि जब दोनों वर्गों में सबकुछ समान हैं तो केवल इसलिए कि वो प्राइवेट स्कूल में सेवाएं दे रहे हैं, उन्हें अनुभव के अंकों से वंचित नहीं किया जा सकता।
अभी जो सूचनाएं सामने आ रही हैं उनके अनुसार संविदा शाला शिक्षक की भर्ती फरवरी 2018 में आएगी। और यह भर्ती 32000 पदों के लिए होगी। इसके साथ ही इसमें नियमो में बदलाव भी संभव हैं। जैसे अतिथि शिक्षको के लिए आयु में छुट और विशेष आरक्षण दिया जा सकता हैं।
वर्ग 1 – पोस्ट ग्रेजुएट पास : 5000 पदों की संख्या
वर्ग 2 – स्नातक पास : 15000 पदों की संख्या
वर्ग 3 – बारहवी पास : 21000 पदों की संख्या
कुल पदों की संख्या – 41000
ज्ञात हो संविदा शिक्षक वर्ग 3 की भर्ती के लिए सबसे अधिक फॉर्म भरे जाते है क्योंकि इसके लिए ज्यादा पात्र उम्मीदवार होते हैं। कारण साफ है कि इसमें बारहवी पास उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते है पर माना जा रहा है कि इस बार बारहवी के साथ डी.एड होना अनिवार्य किया जा सकता है।
संविदा शिक्षक वर्ग 2 में आवेदन के लिए बी.एड के साथ स्नातक की उपाधि रखने वाले उम्मीदवार ही आवेदन कर सकते है। Mp Samvida Shikshak Varg -1
इस नौकरी के लिए आवेदन करने के लिए स्नातकोत्तर होना चाहिए बीएड एम.एड. एक सांविदा शिक्षक वर्ग 1 नौकरी के लिए अधिकतम आयु सीमा 35/40 साल है। इस पोस्ट के लिए, आपको सरकारी नियमों के अनुसार भुगतान प्राप्त होगा।