scriptतैयार किया गया है ट्रैवल शो ‘द जिप्सीस’, दिखेंगे MP के पर्यटन स्थल | MP's tourist destinations will be seen on TV in 40 countries | Patrika News
भोपाल

तैयार किया गया है ट्रैवल शो ‘द जिप्सीस’, दिखेंगे MP के पर्यटन स्थल

मध्यप्रदेश पर्यटन बोर्ड ने इस ट्रेवल शो को बनाने में एसोसिएट पार्टनर की भूमिका निभाई है….

भोपालMay 27, 2021 / 07:00 pm

Astha Awasthi

mp.png

tourist destinations

भोपाल। मध्य प्रदेश के पर्यटन स्थल 40 देशों में टीवी पर दिखाई देंगे। दुनिया के पहले 4के इंटरनेशनल ट्रैवल चैनल ट्रेवलएक्सपी ने मध्यप्रदेश के पर्यटन स्थलों पर आधारित एक ट्रैवल शो ‘द जिप्सीस’ तैयार है। यह 28 मई को शाम 7.30 बजे ट्रेवलएक्सपी चैनल पर प्रसारित किया जाएगा।

प्रमुख सचिव पर्यटन एवं प्रबंध निदेशक मध्यप्रदेश पर्यटन बोर्ड शिव शेखर शुक्ला ने कहा कि ट्रेवलएक्सपी के सहयोग से हमें दुनियाभर के यात्रा- प्रेमियों तक पहुंचने में मदद मिलेगी। कार्यक्रम में बांधवगढ़, पचमढ़ी, तवा, जबलपुर, ग्वालियर, माण्डू, महेश्वर और हनुवंतिया आदि टूरिस्ट स्पॉट्स दिखाए जाएंगे। मध्यप्रदेश पर्यटन बोर्ड ने इस ट्रेवल शो को बनाने में एसोसिएट पार्टनर की भूमिका निभाई है।

MUST READ: यात्रियों के लिए जरुरी खबर, अब ट्रेन में सफऱ के लिए रखनी होगी RTPCR नेगेटिव रिपोर्ट

कार्यक्रम को ट्रेवलएक्सपी इंडिया फीड, ट्रेवल एक्सपी तमिल, ट्रेवलएक्सपी (यूरोप), ट्रेवलएक्सपी 4के यूएसए, ट्रेवलएक्सपी (जर्मनी) और यूके के चैनलों पर प्रसारित किया जाएगा। इसका ट्रेलर लॉन्च होने के 12 घंटों में ही आधा मिलियन से अधिक बार देखा जा चुका है। शुक्ला ने कहा है कि ट्रेवल शो की शूटिंग इस साल की शुरुआत में सभी कोविड प्रोटोकॉल और दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए की गई थी।

लोकप्रिय अभिनेत्री, प्रभावशाली और वीजे क्रिसन बैरेटो और बेनाफ्शा सूनावाला ने पूरे प्रदेश में भ्रमण किया। स्थानीय रीति-रिवाजों की खोज की और प्रदेश के सबसे शानदार स्थलों के रोमांच से जुड़ते हुए इस ट्रेवल शो को शूट किया है। ट्रेवलएक्सपी के साथ साझेदारी एमपी टूरिज्म की मप्र के टूरिज्म को प्रचार करने की रणनीति के लिए अहम कदम है, जो यहां के टूरिज्म को नीदरलैंड, बुल्गारिया, दुबई, यूके, आयरलैंड सहित 40 से अधिक देशों के 12 करोड़ से अधिक पर्यटन प्रेमियों को आकर्षित करेगा।

https://www.dailymotion.com/embed/video/x81gand

Hindi News / Bhopal / तैयार किया गया है ट्रैवल शो ‘द जिप्सीस’, दिखेंगे MP के पर्यटन स्थल

ट्रेंडिंग वीडियो