टिपटॉप बनकर शादियों में पहुंचती थी चोरनियां
पुलिस की गिरफ्त में आईं तीनों शातिर चोरनियों के नाम रानो निवासी गुलखेड़ी राजगढ़ मध्यप्रदेश, अक्षिता निवासी गुलखेड़ी, मनीषा निवासी गुलखेड़ी हैं। पुलिस को तीनों महिलाओं के पास से चोरी का सामान व पैसे मिले हैं। शुरुआती पूछताछ में तीनों आरोपियों ने बताया है कि वो टिपटॉप बनकर शादियों में पहुंचती थीं। महंगे कपड़े और अच्छी ज्वेलरी देखकर कोई उनपर शक नहीं करता था और कभी लड़के वाले की तरफ से तथा कभी लड़की वालों की तरफ से खुद को बताती थीं। शादी में पहुंचने के बाद पहले तो शातिर चोरनियां जमकर दावत उड़ाती थीं और फिर मौका मिलते ही जेवरात व कीमती सामान लेकर आराम से वहां से निकल जाती थीं। बताया गया है कि बीते एक साल से ये गैंग शादियों में चोरी कर रहा था।
LOVE JIHAD :राज खुला तो बोला- ‘धर्मांतरण कराने और एक से ज्यादा औरतें रखने से जन्नत मिलती है’, जानें पूरा मामला
देवउठनी ग्यारस पर थी चोरी की तैयारी
बताया गया है कि देवउठनी ग्यारस पर यह गैंग शादियों में चोरी करने की फुलप्रूफ प्लानिंग किए हुए थी। मेरठ शहर में ही देवउठनी ग्यारस पर करीब 1 हजार शादी कार्यक्रम थे इन्हीं शादियों में तीनों चोरनियां चोरी करने के इरादे से बन ठन कर टिपटॉप बनकर निकली थीं लेकिन इससे पहले कि वो किसी वारदात को अंजाम दे पातीं पुलिस को उनके इरादों का पता लग गया और तीनों चोरनियां पुलिस के हत्थे चढ़ गईं। फिलहाल पुलिस महिला चोर गैंग की सदस्यों से पूछताछ कर गैंग की दूसरी सदस्यों के बारे में व उनके द्वारा की गई वारदातों के बारे में पता लगाने की कोशिश कर रही है।