आपको बता दें कि, बीते करीब 10 दिनों से पूरे राज्य में एक साथ भारी बारिश का दौर जारी है। हालांत ये हैं कि कई इलाकों में तो जनजीवन तक अस्त-व्यस्त हो गया है। बारिश के चलते कई लोगों को खासा परेशानियों का सामना करना पड़ा है। जलभराव और बाढ़ की तस्वीरें लगातार कई क्षेत्रों से सामने आ रही है। ऐसे में भोपाल समेत प्रदेश के आधे जिलों में आज बारिश से राहत मिली ही थी कि एक बार फिर विभाग की ओर से बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है।
यह भी पढ़ें- अब रील बनाते दिखाई दिये तो होगी जेल, इस तरह रखी जा रही आप पर नजर, भूलकर भी गलती न करें इन जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी
मौसम विभाग ने मध्य प्रदेश के रीवा, मऊगंज, सतना/चित्रकूट, सीधी, सिंगरौली, शहडोल, अनुपपुर/अमरकंटक, डिंडोरी, मंडला/कान्हा, बालाघाट, बैतूल, खंडवा/ओंकारेश्वर, बुरहानपुर जिलों में भारी बारिश की संभावना जताते हुए रेड अलर्ट जारी किया गया है।
यह भी पढ़ें- आउटसोर्स कर्मियों को मिलेंगे सरकारी कर्मचारियों जैसे लाभ, ग्रेच्युटी के साथ मिलेगा वीकली ऑफ, गाइडलाइन जारी इन जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी
इसके अलावा सूबे के मैहर, नर्मदापुरम/पचमढ़ी, हरदा, खरगोन/महेश्वर, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी/कुनो, सागर, दमोह, निवाड़ी/ओरछा, टीकमगढ़, नरसिंगपुर, छिंदवाड़ा, पांढुर्ना/पेंच, पन्ना/टीआर, छतरपुर/खजुराहो, रायसेन/भीमबेटिका/ सांची, सिवनी, कटनी, उमरिया/बांधवगढ़, विदिशा/उदयगिरि, नीमच, जबलपुर/भेड़ाघाट जिले में सामान्य बारिश की संभावना जताते हुए बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है।
यह भी पढ़ें- Cholera Alert : यहां तेजी से फैल रहा हैजा, तीन दिन में 35 मरीज सामने आए, 1 की मौत, स्वास्थ विभाग में हड़कंप इन जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी
वहीं, प्रदेश के भोपाल/बैरागढ़, सीहोर, बड़वानी/बावनगजा, धार/मांडू, इंदौर/एपी, देवास, शाजापुर, राजगढ़, आगर, उज्जैन/महाकालेश्वर, श्योपुर कलां, भिंड, दतिया/रतनगढ़, मुरैना, ग्वालियर, मंदसौर, रतलाम/धोदावद, झाबुआ, शाम के समय अलीराजपुर जिलों के लिए हल्की बारिश की संभावना जताते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। कुल मिलाकर प्रदेश भर में हल्की, मध्यम और तेज बारिश के अलग-अलग अलर्ट क तहत पूरे राज्य में बारिश की संभावना जताई गई है।