scriptज्योतिरादित्य सिंधिया के बयान को प्रदेश महामंत्री ने किया खारिज तो, उमंग सिंघार ने कसा तंज | MP Politics BJP Leader and opposition comment on Jyotiraditya Scindia Statement on mp by election vijaypur | Patrika News
भोपाल

ज्योतिरादित्य सिंधिया के बयान को प्रदेश महामंत्री ने किया खारिज तो, उमंग सिंघार ने कसा तंज

विजयपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव भाजपा हार के बाद सिंधिया के प्रचार ना करने की वजह बताने के बाद गरमाई सियासत…

भोपालDec 01, 2024 / 12:09 pm

Sanjana Kumar

MP Politics
विजयपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव भाजपा हार चुकी है। कांग्रेस के मुकेश मल्होत्रा ने भाजपा के मंत्री रामनिवास रावत को हराया। रावत कांग्रेस छोड़ भाजपा में शामिल हुए थे। रावत के पक्ष में प्रचार करने केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया नहीं पहुंचे। पूरे चुनाव में यह चर्चा रही। शुक्रवार को सिंधिया ने ग्वालियर में मीडिया से चर्चा में कहा था-मुझे प्रचार को भेजा जाता तो जरूर जाता।
शनिवार को प्रदेश भाजपा महामंत्री भगवानदास सबनानी ने सिंधिया की बात खारिज कर दी। बोलेसि सिंधिया स्टार प्रचारकों की सूची में थे। प्रचार के लिए प्रदेशााध्यक्ष वीडी शर्मा, संगठन महामंत्री हितानंद ने भी उनसे कहा था। तब सीएम भी थे, पर व्यस्तताओं के चलते सिंधिया ने मना कर दिया।

उमंग का तंज…

पीले चावल की जरूरत ही नहीं थी नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने सिंधिया के बयान पर तंज कसा। कहा, शादी-विवाह में पीले चावल देकर बुलाते हैं, वहां आपकी पार्टी का प्रत्याशी था। पीले चावल की जरूरत नहीं थी। सिंधिया के जाने या न जाने फर्क नहीं पड़ता। विजयपुर कांग्रेस की सीट रही है।

Hindi News / Bhopal / ज्योतिरादित्य सिंधिया के बयान को प्रदेश महामंत्री ने किया खारिज तो, उमंग सिंघार ने कसा तंज

ट्रेंडिंग वीडियो