शिवराज सिंह चौहान ने केंद्रीय ग्रामीण विकास और कृषि व किसान कल्याण मंत्री बनने के बाद सोमवार को मध्य प्रदेश में फेस-4 में गांवों को जिलों से जोड़ने के लिए नई सड़कों के निर्माण की स्वीकृति दी है।
187 करोड़ की लागत में बनेगी 97 सड़के
पीएम-जनमन बैच-IV (2024-25) के अंतर्गत मध्यप्रदेश के लिए 187.73 करोड़ रुपए की लागत की 254.11 कि.मी लंबाई की कुल 97 सड़कों को मंजूरी दी गई है। योजना के तहत जून 2024 से अब तक मध्यप्रदेश को 803 कि.मी लंबाई की कुल 283 सड़कें स्वीकृत की गई हैं, जिसकी लागत 613 करोड़ रुपए है। सड़कों के निर्माण से दूर-सुदूर के क्षेत्रों को बेहतर कनेक्टिविटी मिलेगी और रोजगार सृजन के माध्यम से लोगों के जीवन स्तर में भी सुधार आएगा।
ये भी पढ़ें:Vande Bharat: 3 बड़े शहरों की बल्ले-बल्ले ! इन रूटों पर जल्द चलेगी ‘वंदे भारत स्लीपर ट्रेन’ ट्वीट कर दी जानकारी
इसकी जानकारी शिवराज सिंह चौहान ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स के जरिए दिया। उन्होंने लिखा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ग्रामीण क्षेत्रों में बेहतर आवागमन सुनिश्चित करने हेतु दृढ़ संकल्पित होकर कार्य कर रही है। इसी दिशा में ग्रामीण विकास मंत्रालय द्वारा मध्यप्रदेश में सड़कों को स्वीकृति दी गई है।
इन जिलों में होगा नई सड़कों का निर्माण
मध्यप्रदेश के 12 जिलों में सड़कों का निर्माण किया जायेगा। जिसमें अनूपपुर की नौ, अशोक नगर की आठ, बालाघाट की दो, छिंदवाड़ा की नौ, गुना की 11, मंडला की 14, शहडोल की तीन, श्योपुर की दो, शिवपुरी की छह, सीधी की छह, सिंगरौली की सात सहित विदिशा की 20 सड़कें शामिल हैं। जून 2024 से अब तक मध्य प्रदेश को 803 किमी लंबाई की 283 सड़कें स्वीकृत हुई हैं।