भोपाल

एमपी में 1.50 लाख लाड़ली बहनों के काटे नाम, नहीं दिए 3 हजार रुपए, पीसीसी चीफ ने उठाई मांग

MP News: पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने लाड़ली बहना योजना को लेकर भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा, कई बहनों को लाभ नहीं मिल रहा है।

भोपालJan 21, 2025 / 07:50 pm

Himanshu Singh

MP News: मध्यप्रदेश के चर्चित लाड़ली बहना योजना को लेकर कांग्रेस लगातार भाजपा को घेरने का काम कर रही है। इसी बीच पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा है कि लाड़ली बहना आवास, लाड़ली बहना योजना का लाभ कई बहनों को नहीं मिल रहा है।

जीतू पटवारी ने सरकार पर साधा निशाना


पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने निशाना साधते हुए कहा कि जो लाड़ली बहनें 60 साल के ऊपर हो गई। उनके पैसे बंद कर दिए। बीजेपी सरकार ने तीन हजार रुपए देने की बात की थी। 1250 रुपए ही दे रहे हो, फिर बहनों को धीरे-धीरे कम कर रहे हो ये बात है। इसके बाद महिलाओं से कहा कि यही कहने आए हो न आप। तो मैं सीएम को चिट्ठी लिखा रहा हूं। मोहन यादव जी बहनें अब सड़क पर आने लगी हैं।
आगे पटवारी ने कहा कि आपने तीन हजार रुपए देने का बोला था..दो। आपने कई लाड़ली बहनाओं को बाहर कर दिया। 1 लाख से ऊपर बहनों का नाम काट दिया और तीन हजार देने का बोला तो दिया नहीं । बारह सौ रुपए दे रहे हो पीछे से 1500 रुपए का बिल दे रहे हो। तो बहनों की आवाज सुनिए मुख्यमंत्री जी और जो वचन दिया उसे पूरा करो।

संबंधित विषय:

Hindi News / Bhopal / एमपी में 1.50 लाख लाड़ली बहनों के काटे नाम, नहीं दिए 3 हजार रुपए, पीसीसी चीफ ने उठाई मांग

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.