scriptसरकारी कर्मचारियों को जबर्दस्त लाभ, किस्त में मिलेगा आवास | mp news Government employees of madhya pradesh will get huge benefits, housing will be provided in installments | Patrika News
भोपाल

सरकारी कर्मचारियों को जबर्दस्त लाभ, किस्त में मिलेगा आवास

MP News: मध्यप्रदेश के सरकारी कर्मचारियों और अधिकारियों को जल्द ही घर देने की तैयारी है। इसके लिए शासन सरकार को जल्द ही रिपोर्ट सौंपेगी।

भोपालOct 04, 2024 / 05:44 pm

Himanshu Singh

mp news
MP News: मध्यप्रदेश की मोहन यादव सरकार जल्द ही सरकारी कर्मचारियों को बड़ी खुशखबरी देने जा रही है। सरकार कर्मचारियों को उनके खुदके घर दिलाने के लिए नई योजना लाने की तैयारी में है। जिससे राज्य के अधिकारियों-कर्मचारियों को हायर परचेस मॉडल के जरिए किश्तों में घर देने की व्यवस्था करेगी।

जल्द शुरु होगी ये योजना


हायर परचेस प्रोजेक्ट को लेकर सरकार जल्द ही एक रिपोर्ट पेश कर सकती है। शुरुआती दौर में इसकी शुरुआत राजधानी भोपाल, जबलपुर, इंदौर और ग्वालियर में हो सकती है। इसका योजना के जरिए सरकारी कर्मचारियों को मकान किराए पर दिया जाएगा। जिसकी नियमित किश्तें चुकाकर उन्हें उसका मालिकाना हक भी दिया जा सकता है।

जल्द बनेगी समिति, शासन को देगी रिपोर्ट


हायर परचेस मॉडल पर आधारित घरों के निर्माण व योजना के क्रियान्वयन के लिए सरकार एक समिति गठित कर सकती है। इस योजना का मुख्य उद्देश्य राज्य शासन के अंशदान के साथ कर्मचारियों की भागीदारी बढ़ाना और हायर परचेस मॉडल के तहत ज्यादा से ज्यादा कर्मचारियों की भागीदारी बढ़ाना और हायर परचेस मॉडल के तहत ज्यादा कर्मचारियों को उनके सपनों का घर देना है। इस संबंध में वित्त विभाग की ओर से एक रिपोर्ट तैयार की जा रही है।

अंतिम किश्त चुकाते हो जाएगा मालिकाना हक


सरकार की योजना हायर परचेस मॉडल पर आधारित होगी। इसके नाम के अनुरूप व्यक्ति को पहले मकान किराए पर रहने के लिए मिल जाएगा। जिसके बाद सरकारी एग्रीमेंट करके कर्मचारियों को किराए या किश्त के रूप में मकान की कीमत दी जाएगी। मकान की अंतिम किश्त सरकार को चुकाए जाने के बाद उसका मालिकामा हक किश्त भरने वाले कर्मचारी के पास चला जाएगा।

Hindi News / Bhopal / सरकारी कर्मचारियों को जबर्दस्त लाभ, किस्त में मिलेगा आवास

ट्रेंडिंग वीडियो