भोपाल

आसमान की उड़ान भरने को तैयार एमपी, स्पेस टेक्नोलॉजी के लिए 7-8 अगस्त को दो दिन बेंगलुरु में मोहन सरकार

देश का दिल मध्य प्रदेश अब स्पेस टेक्नोलॉजी में भी नया इतिहास रचने की तैयारी कर रहा है, सीएम मोहन यादव के पास पहुंचे निवेश प्रस्ताव, अन्य स्पेसटेक कंपनियों को देंगे आमंत्रण

भोपालAug 07, 2024 / 03:39 pm

Sanjana Kumar

एमपी सीएम मोहन यादव आज बेंगलुरु में।

मध्य प्रदेश में अब अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी (स्पेस टेक्नोलॉजी) में निवेश के भी द्वार खुल रहे हैं। बेंगलूरु की इंवेस्टर्स समिट में नई तकनीक का उपयोग बढ़ाने के उद्देश्य से सरकार पहली बार स्पेसटेक कंपनियों को निवेश के लिए आमंत्रित करेगी। स्पेस टेक्नोलॉजी सेक्टर में काम कर रही कंपनियां उपग्रह चित्रण और डेटा एनालिटिक्स की सेवाएं देती हैं। उपग्रह से वैश्विक निगरानी और डेटा की शुद्धता में सुधार होता है। कृषि क्षेत्र में भी अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी मददगार है।

एमपी की मोहन सरकार(MP Government) भोपाल और इंदौर में ग्लोबल कैपेबिलिटी सेंटर भी लगाने की तैयारी में है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव बेंगलूरु में 7-8 अगस्त को इन्वेस्टर्स रोड-शो में उद्योगपतियों से संवाद करेंगे। अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी में काम कर रहीं प्रमुख कंपनियों को निवेश का न्योता देंगे। पिक्सल, दिगंतरा, गैलेक्स आई, सेटस्योर मोहन सरकार में अब तक इतने निवेश के प्रस्ताव कॉग्निजेंट, टीसीएस, इंफोसिस से चर्चा सीएम दिग्गज आइटी कंपनियों से चर्चा करेंगे।
सेटस्योर कंपनी सैटेलाइट इमेजरी उपलब्ध कराती है, जो कृषि क्षेत्र में उपयोगी है। पिक्सल कंपनी पृथ्वी के चित्रों पर आधारित छोटे सैटेलाइट का निर्माण और संचालन करती है। सीएम बेंगलूरु में प्रमुख गारमेंट और टेक्सटाइल कंपनियों से भी चर्चा करेंगे। इस क्षेत्र की बेस्ट कॉर्प और गोकलदास जैसी कई कंपनियां मप्र में निवेश कर रही हैं।

भोपाल-इंदौर में बनेंगे कैपेबिलिटी सेंटर्स

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की मंशा भोपाल और इंदौर में ग्लोबल कैपेबिलिटी सेंटर्स स्थापित कराने की है। बहुराष्ट्रीय कंपनियां वैश्विक अपने ऑपरेशन के बेहतर संचालन के लिए ये सेंटर बनाती हैं। ये सेंटर आर्थिक और मानव संसाधन प्रबंधन, आइटी सपोर्ट, डेटा एनालिटिक्स और अनुसंधान क्षेत्रों में उच्च गुणवत्ता की सेवाएं देती हैं। वे लागत में कमी लाने में मदद करते हैं। सेंटर खुलने से स्थानीय रोजगार के मौके बढे़ंगे। अर्थव्यवस्था को गति मिलेगी।
प्रदेश में उद्योगों की स्थापना के लिए जरूरी अनुमतियां जल्द देने कलेक्टोरेट में अलग प्रकोष्ठ बनेगा। सीएम डॉ. मोहन यादव ने लघु उद्योग भारती के देवास में हुए उद्यमी सम्मेलन में ये बात कही।

कॉग्निजेंट, टीसीएस, इंफोसिस से चर्चा

सीएम दिग्गज आइटी कंपनियों से चर्चा करेंगे। मप्र की आइटी पॉलिसी, सुविधाओं की जानकारी देंगे। मुख्य रूप से कॉग्निजेंट, नेसकॉम, किंड्रील, इंफोसिस, टीसीएस, विसेन टेक्नोलॉजी, सीसा इंफोसेक, हैपिएस्ट माइंड्स, डेल्टा कैपिटा, नीमन मारकस जैसी कंपनियों के प्रतिनिधि चर्चा में शामिल हो रहे हैं।

मोहन सरकार में अब तक इतने निवेश के प्रस्ताव

उज्जैन रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव- 1 लाख करोड़
जबलपुर रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव- 22 हजार करोड़
मुंबई इंटरेक्टिव सेशन- 75 हजार करोड़
कोयम्बत्तूर इंचरेक्टिव सेशन- 3500 करोड़

ये भी पढ़ें: Ladli Behna Yojana से जुड़ी महिलाएं रहें तैयार, खाते में आने वाले हैं 1500 रुपए, जानें कब आएगी 15वीं किस्त

संबंधित विषय:

Hindi News / Bhopal / आसमान की उड़ान भरने को तैयार एमपी, स्पेस टेक्नोलॉजी के लिए 7-8 अगस्त को दो दिन बेंगलुरु में मोहन सरकार

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.