भोपाल-इंदौर में बनेंगे कैपेबिलिटी सेंटर्स
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की मंशा भोपाल और इंदौर में ग्लोबल कैपेबिलिटी सेंटर्स स्थापित कराने की है। बहुराष्ट्रीय कंपनियां वैश्विक अपने ऑपरेशन के बेहतर संचालन के लिए ये सेंटर बनाती हैं। ये सेंटर आर्थिक और मानव संसाधन प्रबंधन, आइटी सपोर्ट, डेटा एनालिटिक्स और अनुसंधान क्षेत्रों में उच्च गुणवत्ता की सेवाएं देती हैं। वे लागत में कमी लाने में मदद करते हैं। सेंटर खुलने से स्थानीय रोजगार के मौके बढे़ंगे। अर्थव्यवस्था को गति मिलेगी।कॉग्निजेंट, टीसीएस, इंफोसिस से चर्चा
सीएम दिग्गज आइटी कंपनियों से चर्चा करेंगे। मप्र की आइटी पॉलिसी, सुविधाओं की जानकारी देंगे। मुख्य रूप से कॉग्निजेंट, नेसकॉम, किंड्रील, इंफोसिस, टीसीएस, विसेन टेक्नोलॉजी, सीसा इंफोसेक, हैपिएस्ट माइंड्स, डेल्टा कैपिटा, नीमन मारकस जैसी कंपनियों के प्रतिनिधि चर्चा में शामिल हो रहे हैं।मोहन सरकार में अब तक इतने निवेश के प्रस्ताव
उज्जैन रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव- 1 लाख करोड़जबलपुर रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव- 22 हजार करोड़
मुंबई इंटरेक्टिव सेशन- 75 हजार करोड़
कोयम्बत्तूर इंचरेक्टिव सेशन- 3500 करोड़ ये भी पढ़ें: Ladli Behna Yojana से जुड़ी महिलाएं रहें तैयार, खाते में आने वाले हैं 1500 रुपए, जानें कब आएगी 15वीं किस्त