इस बीच जबलपुर में तेज बरसात के कारण आर्डिनेंस फैक्ट्री पानी में डूब गई है। फैक्ट्री का एक हिस्सा तो कई फीट पानी में डूबा है। मशीनें डूब जाने की वजह से यहां 15 दिनों के लिए काम बंद रहेगा।
जबलपुर में लगातार तीन दिनों से तेज बरसात हो रही है। इससे कई इलाकों में पानी भर गया है। आर्डिनेंस फैक्ट्री में 4 फीट तक पानी है। फैक्ट्री के कई सेक्शनों में मशीनें पानी में डूब चुकी हैं। एक सेक्शन में तो पूरे 15 दिनों के लिए काम बंद कर दिया गया है।
इधर ग्वालियर चंबल इलाके में बारिश की वजह से हुए हादसों में अभी तक 17 लोगों की मौत हो चुकी है। दतिया में किले की दीवार गिरने से सात लोगों की और मुरैना, भिंड, शिवपुरी में एक-एक मौत हुई।
ग्वालियर-दतिया में राहत और बचाव कार्य के लिए सेना की मदद ली गई। डबरा में फंसे लोगों को निकालने के लिए हैदराबाद से एनडीआरएफ का दल विशेष विमान से बुलाया गया, हालांकि स्थानीय बचाव दल ने उन्हें सुरक्षित निकाल लिया था।
ग्वालियर के घाटीगांव के पाटई नाला में एक ग्रामीण बह गया। जखारा में मकान गिरने से उमा बघेल, सेंथरी में मकान गिरने से मुकेश बघेल और कोसा में मकान गिरने से अमन रावत की मौत हुई। मुरैना के बसैया गांव में पेड़ गिरने से चार लोग दब गए जिनमें से 28 साल के अंशु गोस्वामी की मौत हो गई। जिला प्रशासन ने 50 से ज्यादा गांवों में अलर्ट जारी किया है।