scriptपानी में डूबी मशीनें, जबलपुर की आर्डिनेंस फैक्ट्री में 15 दिनों के लिए काम बंद | MP Flood Work stopped for 15 days in Jabalpur Ordnance Factory | Patrika News
भोपाल

पानी में डूबी मशीनें, जबलपुर की आर्डिनेंस फैक्ट्री में 15 दिनों के लिए काम बंद

MP Flood Work stopped for 15 days in Jabalpur Ordnance Factory फैक्ट्री का एक हिस्सा तो कई फीट पानी में डूबा है। मशीनें डूब जाने की वजह से यहां 15 दिनों के लिए काम बंद रहेगा।

भोपालSep 13, 2024 / 05:34 pm

deepak deewan

MP Flood Work stopped for 15 days in Jabalpur Ordnance Factory

MP Flood Work stopped for 15 days in Jabalpur Ordnance Factory

MP Flood Work stopped for 15 days in Jabalpur Ordnance Factory मध्यप्रदेश में लगातार और भारी बारिश का दौर जारी है। ग्वालियर चंबल इलाके में अति बारिश से 17 लोगों की मौत हो गई है। मुख्यमंत्री द्वारा मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपए की आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने की घोषणा की गई है। ग्वालियर में 14 सितंबर तक स्कूलों की छुट्टी कर दी गई है। प्रदेश के कई जिलों में पानी में फंसे सैकड़ों लोगों को बाहर निकालकर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है।
इस बीच जबलपुर में तेज बरसात के कारण आर्डिनेंस फैक्ट्री पानी में डूब गई है। फैक्ट्री का एक हिस्सा तो कई फीट पानी में डूबा है। मशीनें डूब जाने की वजह से यहां 15 दिनों के लिए काम बंद रहेगा।
जबलपुर में लगातार तीन दिनों से तेज बरसात हो रही है। इससे कई इलाकों में पानी भर गया है। आर्डिनेंस फैक्ट्री में 4 फीट तक पानी है। फैक्ट्री के कई सेक्शनों में मशीनें पानी में डूब चुकी हैं। एक सेक्शन में तो पूरे 15 दिनों के लिए काम बंद कर दिया गया है।
इधर ग्वालियर चंबल इलाके में बारिश की वजह से हुए हादसों में अभी तक 17 लोगों की मौत हो चुकी है। दतिया में किले की दीवार गिरने से सात लोगों की और मुरैना, भिंड, शिवपुरी में एक-एक मौत हुई।
ग्वालियर-दतिया में राहत और बचाव कार्य के लिए सेना की मदद ली गई। डबरा में फंसे लोगों को निकालने के लिए हैदराबाद से एनडीआरएफ का दल विशेष विमान से बुलाया गया, हालांकि स्थानीय बचाव दल ने उन्हें सुरक्षित निकाल लिया था।
ग्वालियर के घाटीगांव के पाटई नाला में एक ग्रामीण बह गया। जखारा में मकान गिरने से उमा बघेल, सेंथरी में मकान गिरने से मुकेश बघेल और कोसा में मकान गिरने से अमन रावत की मौत हुई। मुरैना के बसैया गांव में पेड़ गिरने से चार लोग दब गए जिनमें से 28 साल के अंशु गोस्वामी की मौत हो गई। जिला प्रशासन ने 50 से ज्यादा गांवों में अलर्ट जारी किया है।

Hindi News / Bhopal / पानी में डूबी मशीनें, जबलपुर की आर्डिनेंस फैक्ट्री में 15 दिनों के लिए काम बंद

ट्रेंडिंग वीडियो