सीसीटीवी कैमरों से होगी निगरानी
चुनाव आयोग (Election Commission of India) ने एमपी के सभी 52 जिला मुख्यालय पर वीडियो रिकार्डिंग की भी व्यवस्था कर ली है। मतगणना पर वेबकास्टिंग के जरिए नजर रखी जाएगी। इसके लिए अधिकारियों को अलग-अलग जिलों की जिम्मेदारी भी दी गई है। ग्वालियर-चंबल अंचल में विवाद की आशंका को देखते हुए केंद्रीय सुरक्षा बल के साथ ही अतिरिक्त पुलिस बल भी तैनात रहेगा। प्रत्येक राउंड की काउंटिंग के बाद परिणाम घोषित कर प्रतिलिपि भी दी जाएगी।MP के चार चरणों में कुल 66.87 फीसदी मतदान
मध्यप्रदेश में लोकसभा के चुनाव चार चरणों में हुए। सभी चरणों को मिलाकर कुल 66.87 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इनमें 69.37 फीसदी पुरुष मतदाता और 64.24 प्रतिशत महिला मतदाता शामिल हैं।पहले चरण में 67.75 फीसदी मतदान
पहले चरण की बात करें तो कुल मतदान 67.75 फीसदी हुआ। इनमें 68.58 फीसदी पुरुष और 66.91 फीसदी महिलाओं ने वोट डाले। सबसे अधिक मतदान छिंदवाड़ा में दर्ज हुआ। यहां 79.83 फीसदी मतदान हुआ। इनमें 81.23 फीसदी पुरुष और 78.40 फीसदी महिला मतदाता शामिल हैं। इसके बाद बालाघाट में 73 फीसदी मतदान, मंडला में 72.84 फीसदी, जबलपुर में 61.00 प्रतिशत, शहडोल में 64.68 और सीधी में 56.50 फीसदी मतदान हुआ।दूसरे चरण में 58.59 प्रतिशत वोटिंग
दूसरे चरण में कुल 58.59 फीसदी मतदान हुआ। इनमें 61.54 फीसदी पुरुष और 55.37 फीसदी महिला मतदाता शामिल हैं। सबसे अधिक मतदान होशंगाबाद सीट पर रहा। यहां 67.59 फीसदी मतदान हुआ। जबकि टीकमगढ़ में 60.00 फीसदी, दमोह में 56.48 फीसदी, खजुराहो में 56.97 फीसदी, सतना में 61.94 फीसदी और रीवा में 49.43 फीसदी मतदान दर्ज किया गया।तीसरे चरण में 66.75 प्रतिशत हुआ मतदान
तीसरे चरण की बात करें तो कुल 66.75 फीसदी मतदान दर्ज किया गया। इनमें 69.70 फीसदी पुरुष और 63.53 फीसदी महिला मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। तीसरे चरण में सबसे अधिक मतदान राजगढ़ सीट पर हुआ। यहां 76.04 प्रतिशत वोटिंग हुई। इसके साथ ही विदिशा में 74.48 प्रतिशत, बैतूल में 73.53 फीसदी, गुना में 72.43 फीसदी मतदान हुआ। इनके अलावा मुरैना में 58.97 फीसदी मतदान। भिंड में 54.93 प्रतिशत मतदान। ग्वालियर में 62.13 फीसदी मतदान। सागर में 65.75 प्रतिशत, भोपाल में 64.06 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया।चौथे चरण में 72.05 फीसदी वोटिंग
चौथे और अंतिम चरण में 72.05 फीसदी मतदान दर्ज किया गया, जिनमें 75.10 फीसदी पुरुष और 68.96 फीसदी महिला मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इसी चरण में सबसे अधिक वोटिंग खरगोन में दर्ज हुई। यहां 76.03 प्रतिशत मतदान हुआ। इसके साथ ही देवास में 75.48 प्रतिशत, उज्जैन में 73.83 प्रतिशत, मंदसौर में 75.27 प्रतिशत वोटिंग हुई। रतलाम में 72.94 प्रतिशत, धार में 72.76 प्रतिशत, इंदौर में 61.67 फीसदी मतदान हुआ। जबकि खंडवा में 71.52 प्रतिशत वोटिंग दर्ज की गई थी।भाजपा कार्यालय में भी बना कंट्रोल रूम
इधर, भोपाल स्थित बीजेपी कार्यालय में भी सुबह से कंट्रोल रूम काम शुरू कर देगा। पार्टी के चुनाव प्रबंधन समिति के प्रदेश संयोगक हेमंत खंडलवाल ने बताया कि पार्टी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा (vd sharma) भी खुद कंट्रोल रूम मौजूद रह सकते हैं। जबकि सीएम मोहन यादव (mp cm dr mohan yadav) भी राजधानी में रह सकते हैं।कांग्रेस ने दी एजेंटों को ट्रेनिंग
कांग्रेस नेता जेपी धनोपिया के मुताबिक पोलिंग एजेंट्स को ट्रेनिंग दी गई है। उन्हें निर्देश दिए गए हैं कि मतगणना में इवीएम-वीवीपैट को चेक करें। मतदान पर्चियों का मिलान करें। हर राउंड के बाद प्रमाण पत्र जरूर लें। कांग्रेस ने सभी एजेंडों को गड़बड़ी दिखने पर शिकायत किसे और कैसे करें, इसकी भी ट्रेनिंग दी गई है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी (pcc chief jitu patwari) पीसीसी में कंट्रोल रूम में मौजूद रहेंगे और रिजल्ट पर नजर रखेंगे। वे इस दौरान चुनाव आयोग और कलेक्टरों के भी संपर्क में रहेंगे।एमपी की इन हॉट सीटों पर सभी की नजर
मध्यप्रदेश की 29 सीटों में से कुछ हॉट सीट भी ऐसी है जिन पर देशभर की निगाह लगी है। इनमें छिंदवाड़ा, राजगढ़, विदिशा और गुना लोकसभा सीटें हैं। छिंदवाड़ा में कमलनाथ (kamal nath) के बेटे नकुलनाथ (nakul nath) चुनाव लड़ रहे हैं। यही एकमात्र सीट ऐसी है जो कांग्रेस के पार है। इसके अलावा राजगढ़ से पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह (digvijay singh) चुनाव लड़ रहे हैं। जबकि विदिशा से पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान (shivraj singh chauhan) मैदान में है। इनके अलावा गुना सीट पर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (jyotiraditya scindia) मैदान में है। इन सीटों पर क्या होगा, यह 4 जून को दोपहर तक पता चल जाएगा।पत्रिका नेटवर्क पर देखें सबसे तेज नतीजे
madhya pradesh lok sabha chunav result 2024: एमपी लोकसभा चुनाव के रिजल्ट आप पत्रिका के नेटवर्क पर भी देख सकते हैं। यह नतीजे पत्रिका मध्यप्रदेश के फेसबुक पेज, पत्रिका.कॉम/मध्यप्रदेश, सोशल मीडिया साइट एक्स और यूट्यूब पर भी देखे जा सकते हैं।फेसबुक पेज : https://www.facebook.com/Patrikamadhyapradesh/
एक्स ( ट्विटर ) : https://x.com/patrika_mp
पत्रिका वेबसाइट : https://www.patrika.com/madhya-pradesh-news