प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ सोमवार को सुबह अनूपपुर में थे। वे मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 के सिलसिले में दौरे पर हैं। कमलनाथ ने कहा कि अनूपपुर जैसा छोटा और धनी जिला है। अनूपपुर का धन का कितना उपयोग अनूपपुर में होता है। इसका क्या प्रतिशत है, अनूपपुर का धन सब्सिडराइज्ड करता है प्रदेश को। और अनूपपुर वंचित रह जाता है। नर्मदा में अवैध खनन पर भी कमलनाथ ने कहा कि यह पूरा प्रदेश देख रहा ह। 40 करोड़ का घोटाला हुआ है। 5 माह बचे हैं चुनाव में, मुझे विश्वास है कि एमपी के लोग मध्यप्रदेश का भविष्य सुरक्षित रखेंगे।
योजना और घोषणा की मशीन
कमलनाथ ने कहा कि शिवराजसिंह को 18 साल बाद बहने याद आ रही हैं, किसान याद आ रहे हैं, कर्मचारी वर्ग याद आ रहे हैं और अपना पाप धोने के लिए यह योजनाओं की घोषणा कर रहे हैं। योजना की मशीन, घोषणा की मशीन, झूठ की मशीन और शिलान्यास की मशीन, यह शिवराज जी का डेली कार्यक्रम हैं। आज का मतदाता समझदार है।
84 के दंगों पर बोली बड़ी बात
कमलनाथ ने कहा कि अब भाजपा के पास मेरे बारे में कहने के लिए कुछ बचा नहीं है। मेरी 45 साल की राजनीति में किसी ने उंगली नहीं उठाई। दंगे हैं 84 के। कोई एफआईआर फाइल कर देता। जो भी घटना हुई, वहां पर किसी ने एफआईआर फाइल नहीं की। 85 में, 86 में, 89 में, किसी ने एफआईआर नहीं की। इसके बाद एक आयोग बना, भाजपा ने आयोग बनाया था, आप देख सकते हैं, आयोग ने ही कहां मैं बेकसूर हूं। कोई उंगली नहीं उठाई, कोई एफआईआर नहीं। लेकिन, वीडी शर्मा अपने दो नंबर के काम हैं, उन पर पर्दा डालने के लिए इसकी शुरुआत की है।
गौरतलब है कि प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा ने हाल ही में कहा है कि 1984 के दंगे में कमलनाथ की संलिप्तता उजागर हो चुकी है। कांग्रेस का एक नेता पहले ही जेल में है। दूसरा नेता जगदीश टाइटलर के खिलाफ सीबीआई ने चार्जशीट पेश की है। अब कमलनाथ की बारी है। वे इस मामले में संदेही हैं और जल्द सीबीआई उनकी भी हकीकत सामने लाएगी।
हमारी सरकार वोट से बनी, इनकी सरकार नोटों से बनी
कमलनाथ ने एक बार फिर भाजपा पर सौदेबाजी का आरोप लगाया। कहा कि हमारी सरकार वोटों से बनी थी और इनकी सरकार नोटों से बनी है। वो प्रथा पूरे प्रदेश में देख ली कि किस प्रकार से सौदा किया जाता है। अब इस वक्त कोई गुंजाइश नहीं रहेगी। अब हमारे साथ संख्या बल होगा। मैं मुख्यमंत्री था मैं जानता था क्या हो रहा है। विधायक मुझे कहते थे आज मुझे 5 करोड़ मिल गया, मुझे 10 करोड़ मिल गया, मुझे आगे भी देंगे। लेकिन, मैंने कह दिया कि मैं कुर्सी के लिए सौदा नहीं करूंगा।
1800 घोटाले हुए कमलनाथ ने कहा कि पिछले 18 सालों में कितने घोटाले हुए हैं, प्रदेश में 1800 घोटाले हुए हैं। तीन लाख तीस हजार करोड़ रुपए का इन्होंने कर्ज लिया है। इसका ब्याज पटाने के लिए भी कर्ज लिया।