scriptMP election 2023: चुनाव के लिए पहला नामांकन जमा, निर्दलीय प्रत्याशी ने चुनाव चिन्ह मांगा ‘चप्पल’ | mp election 2023 independent candidate ask for chappal election symbol | Patrika News
भोपाल

MP election 2023: चुनाव के लिए पहला नामांकन जमा, निर्दलीय प्रत्याशी ने चुनाव चिन्ह मांगा ‘चप्पल’

देवेंद्र प्रकाश मिश्रा ने भोपाल की मध्य विधानसभा सीट से अपना नामांकन जमा किया है। साथ ही चुनाव आयोग से उन्होंने अपना चुनाव चिन्ह चप्पल मांगा है।

भोपालOct 21, 2023 / 08:15 pm

Faiz

MP election 2023

MP election 2023: चुनाव के लिए पहला नामांकन जमा, निर्दलीय प्रत्याशी ने चुनाव चिन्ह मांगा ‘चप्पल’

मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 को लेकर आज से नामांकन की प्रक्रिया शुरु हो गई है। इसी कड़ी में मध्य प्रदेश का सबसे पहला नामांकन निर्दलीय प्रत्याशी देवेंद्र प्रकाश मिश्रा द्वारा जमा किया गया है। देवेंद्र प्रकाश मिश्रा ने भोपाल की मध्य विधानसभा सीट से अपना नामांकन जमा किया है। यहां खास बात ये है कि चुनाव आयोग से उन्होंने अपना चुनाव चिन्ह चप्पल मांगा है। इस दौरान प्रत्याशी चप्पल पहनकर पहुंचे थे। साथ ही प्रस्तावक के हाथ में चप्पल की एक तस्वीर भी थी।

आपको बता दें कि मध्य प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए आज यानी शनिवार से नामांकन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इसके लिए सभी प्रत्याशियों ने कमर कस ली है। 30 अक्टूबर तक नामांकन जमा किए जा सकेंगे। वहीं 2 अक्टूबर तक नाम वापस लेने की व्यवस्था की गई है। इसके बाद 17 नवंबर को एक चरण में प्रदेशभर में मतदान होंगे।

 

यह भी पढ़ें- कांग्रेस विधायक ने निगम कमिश्नर को बताया भाजपा का एजेंट, चुनाव आयोग से की हटाने की मांग


जानें नामांकन से नाम वापस लेने तक की तारीखें

MP election 2023

नामांकन दाखिल करने के लिए उम्मीदवारों को 6 दिन का समय दिया जा रहा है। 30 अक्टूबर की दोपहर 3 बजे तक सभी प्रत्याशियों के नामांकन स्वीकार किए जाएंगे। नामांकन पत्र 22 अक्टूबर को रविवार, 24 को दशहरा, 28 को शनिवार और 29 अक्टूबर को रविवार के अवकाश के कारण नहीं लिए जाएंगे। वहीं 30 अक्टूबर तीन बजे तक नामांकन स्वीकार किये जा सकेंगे। 31 अक्टूबर को नामांकन की जांच की जाएगी। इसके बाद प्रत्याशी दो नवंबर तक अपने नाम वापस ले सकेंगे।

 

यह भी पढ़ें- MP election 2023: दो भाइयों के बीच चुनावी मुकबला, एक ही घर में भाजपा-कांग्रेस से मिला टिकट


भोपाल जिले में मतदाताओं की संख्या

आपको बता दें कि, भोपाल जिले के अंतर्गत सात विधानसभा सीटें आती हैं। इन सभी विधानसभाओं में कुल मतदाताओं की संख्या 20 लाक 86 हजार 231 है। इनमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 10 लाख 74 हजार 376 है, जबकि महिला मतदाताओं की संख्या 10 लाख 11 हजार 681 है। इसके अलावा जिले में कुल 174 थर्ड जेंडर भी हैं।

//?feature=oembed

Hindi News / Bhopal / MP election 2023: चुनाव के लिए पहला नामांकन जमा, निर्दलीय प्रत्याशी ने चुनाव चिन्ह मांगा ‘चप्पल’

ट्रेंडिंग वीडियो