आपको बता दें कि मध्य प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए आज यानी शनिवार से नामांकन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इसके लिए सभी प्रत्याशियों ने कमर कस ली है। 30 अक्टूबर तक नामांकन जमा किए जा सकेंगे। वहीं 2 अक्टूबर तक नाम वापस लेने की व्यवस्था की गई है। इसके बाद 17 नवंबर को एक चरण में प्रदेशभर में मतदान होंगे।
यह भी पढ़ें- कांग्रेस विधायक ने निगम कमिश्नर को बताया भाजपा का एजेंट, चुनाव आयोग से की हटाने की मांग
जानें नामांकन से नाम वापस लेने तक की तारीखें
नामांकन दाखिल करने के लिए उम्मीदवारों को 6 दिन का समय दिया जा रहा है। 30 अक्टूबर की दोपहर 3 बजे तक सभी प्रत्याशियों के नामांकन स्वीकार किए जाएंगे। नामांकन पत्र 22 अक्टूबर को रविवार, 24 को दशहरा, 28 को शनिवार और 29 अक्टूबर को रविवार के अवकाश के कारण नहीं लिए जाएंगे। वहीं 30 अक्टूबर तीन बजे तक नामांकन स्वीकार किये जा सकेंगे। 31 अक्टूबर को नामांकन की जांच की जाएगी। इसके बाद प्रत्याशी दो नवंबर तक अपने नाम वापस ले सकेंगे।
यह भी पढ़ें- MP election 2023: दो भाइयों के बीच चुनावी मुकबला, एक ही घर में भाजपा-कांग्रेस से मिला टिकट
भोपाल जिले में मतदाताओं की संख्या
आपको बता दें कि, भोपाल जिले के अंतर्गत सात विधानसभा सीटें आती हैं। इन सभी विधानसभाओं में कुल मतदाताओं की संख्या 20 लाक 86 हजार 231 है। इनमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 10 लाख 74 हजार 376 है, जबकि महिला मतदाताओं की संख्या 10 लाख 11 हजार 681 है। इसके अलावा जिले में कुल 174 थर्ड जेंडर भी हैं।