कांग्रेस की ओर से ये दावा मध्य प्रदेश के आधिकारिक ट्विटर हैंडल के माध्यम से किया है। एमपी कांग्रेस की ओर से किए गए ट्वीट में दावा है कि, प्रदेश में इस बार फिर कमलनाथ की सरकार बनेगी। मध्य प्रदेश कांग्रेस की ओर से किये गए ट्वीट में लिखा है कि, ‘कर्नाटक चुनाव के बाद का सर्वे, मध्य प्रदेश में बीजेपी को 60 से 75 के बीच सीटें मिलेगी। सर्वे में 16779 लोगों ने अपना मत दिया है। शिवराज जा रहे हैं, कमलनाथ आ रहे हैं।’
यह भी पढ़ें- मंदसौर-भावगढ़ रोड पर बड़ा हादसा : नीमच से भोपाल आ रही यात्री बस पलटी, 4 यात्रियों की मौत 20 गंभीर
कर्नाटक जीत के बाद एमपी कांग्रेस ने कराया सर्वे
आपको बता दें कि, मध्य प्रदेश में साल के अंत तक अनुमानित नवबंर माह में विधानसभा चुनाव होना हैं, जिसे लेकर प्रदेश की सत्तारूढ़ पार्टी बीजेपी और विपक्ष में बैठी कांग्रेस ने कमर कसते हुए अपनी – अपनी चुनावी रणनीतियों और तैयारियों पर काम करना शुरु कर दिया है। चुनाव से पहले दोनों ही दलों ने विधानसभावार सर्वे भी कराए हैं, जिसे लेकर भाजपा और कांग्रेस लगातार 2023 के चुनाव से फिर सरकार में आने के दावे कर रही हैं।
यह भी पढ़ें- सिरफिरे ने शादीशुदा महिला को चाकू से गोदा, फिर पति पर फेंका बम, खुद भी हुआ घायल, VIDEO
सत्ता पाने के लिए पार्टियां लगा रही अपना-अपना जोर
इसी के साथ प्रदेश की सत्ता में बैठी भारतीय जनता पार्टी योजनाओं के जरिए जनता को लुभाने में जुटी है तो वहीं, विपक्षी दल के मुखिया कमलनाथ 15 महीनों की सरकार की उपलब्धियां गिनाने और भाजपा सरकार की 18 साल की नाकामियां बताने में जुटे हैं। साथ ही, कमलनाथ की ओर से प्रदेश की जनता को लुभाने के लिए सरकार बनने पर कई महत्वकांक्षी योजनाओं को प्रदेश में लागू करने के दावे भी किये हैं। इनमें नारी सम्मान योजना, गैस सिलेंडर पर 500 रुपए सब्सिडी, 100 यूनिट तक बिजली बिल माफ, 200 यूनिट का बिल हाफ आदि दावे शामिल हैं। फिलहाल, देखने वाली बात ये है कि, आखिर ऊंट किस करवट बैठेगा।