नए सीएम को लेकर पर्यवेक्षक ने ये कहा
मध्य प्रदेश सरकार के गठन को लेकर भाजपा आलाकमान ने मनोहर लाल खट्टर, के लक्ष्मण और आशा लकड़ा को मध्यप्रदेश का पर्यवेक्षक बनाया है। पर्यवेक्षक बनने के बाद पहली बार मनोहर लाल खट्टर का एमपी के सीएम को लेकर बयान सामने आया है। उन्होंने कहा है कि सोमवार को भाजपा विधायक दल की बैठक रखी गई है, मुझे आशा है कि विधायक दल की बैठक में सभी फैसले सर्वसम्मति से होंगे। विधायक दल की बैठक के बाद मुख्यमंत्री का नाम सामने आएगा और वो ही हमारे अगले 5 साल के मुख्यमंत्री होंगे।
MP CM के लिए सामने आया सुमेर सिंह सोलंकी का नाम, जानिए कौन हैं
सीएम की रेस में ये चेहरे
बता दें कि मध्यप्रदेश के नए मुख्यमंत्री की रेस में शिवराज सिंह चौहान के साथ ही प्रहलाद पटेल, नरेन्द्र सिंह तोमर, कैलाश विजयवर्गीय, ज्योतिरादित्य सिंधिया, राकेश सिंह, सुमेर सिंह सोलंकी, और वीडी शर्मा का नाम सामने आ चुका है और सभी की निगाहें अब इसी पर टिकी हुई हैं कि आखिरकार पार्टी आलाकमान और विधायक दल की बैठक में किसके नाम पर फाइनल मुहर लगती है।