मोहन कैबिनेट के बड़े फैसले
1. उद्योग और रोजगार के नाम रहेगा वर्ष 2025
नगरीय विकास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने सीएम मोहन यादव की अध्यक्षता में आयोजित कैबिनेट मीटिंग में लिए गए महत्वपूर्ण निर्णयों की जानकारी देते हुए बताया कि वर्ष 2025 मध्य प्रदेशभर में उद्योग और रोजगार वर्ष के रूप में मनाया जाएगा, उद्योग विभाग, विशेषकर विज्ञान-तकनीक, कुटीर और ग्रामोद्योग, माइनिंग, नवीनीकरण ऊर्जा, उद्यानिकी, फूड प्रोसेसिंग आदि विभागों में सालभर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। वहीं इन सभी विभागों को ज्यादा से ज्यादा निवेश लाने के प्रयास करने की चुनौती भी दी गई है।
2. 41000 मेगावाट के थर्मल पावर प्लांट के लिए कोयला आवंटन को मंजूरी
डबल इंजन सरकार का उदाहरण पेश करते हुए मोहन कैबिनेट में बताया गया कि केंद्र सरकार ने 41000 मेगावाट के थर्मल पावर प्लांट के लिए कोयला आवंटन को स्वीकृति दी है। इसमें 25000 करोड़ से ज्यादा का इन्वेस्टमेंट आने की संभावना है। इसके माध्यम से हजारों लोगों प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिलेगा।
3. पार्वती और कालीसिंध, चंबल नदी जोड़ो परियोजना
पार्वती और कालीसिंध, चंबल नदी जोड़ो परियोजना मध्य प्रदेश और राजस्थान सरकार की महत्वाकांक्षी परियोजना है। इसकी लागत हजार करोड़ के एमओयू पर हस्ताक्षर हो चुके हैं। इसके लिए एमपी के 11 जिलों गुना, शिवपुरी, सीहोर, देवास, राजगढ़, उज्जैन, आगर-मालवा, शाजापुर, इंदौर, मंदसौर तथा मुरैना के 2094 गांवों में लगभग 6 लाख हैक्यटेयर क्षेत्र में सिंचाई होगी। पेयजल और औद्योगिक जलापूर्ति भी उपलब्ध रहेगी। इस परियोजना में बनने वाले बांध, बैराज, सिंचाई परियोजना की लागत लगभग 36 हजार 800 करोड़ प्रस्तावित है। इसकी प्रशासनिक स्वीकृति भी मंत्रीमंडल 15 दिन में दी जाएगी।
4. शराब नीति के लिए नई सब कमेटी में इस बार एक और मंत्री की एंट्री
शराब नीति के लिए मंत्री मंडल की हमेशा सब कमेटी बनाई जाती है, इस बार पहले वाली कमेटी बनी है, इसमें पहले उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा, परिवहन एवं स्कूल शिक्षा मंत्री उदय प्रताप सिंह और महिला एवं बाल विकास मंत्री निर्मला भूरिया इस बार यही सदस्य कमेटी की फिर से जिम्मेदारी संभालेंगे। इस बार एक और मंत्री गोविंद सिंह राजपूत को भी शामिल किया गया है। ये सब कमेटी एमपी की शराब नीति पर विचार-विमर्श कर उसे नया स्वरूप तैयार करेंगे।
5. सिंहस्थ 2028 की तैयारियां शुरू
-. उज्जैन सिंहस्थ बायपास के लिए 701 करोड़ की मंजूरी
सिंहस्थ 2028 की तैयारियां अभी से शुरू हो चुकी हैं, इसके तहत मोहन सरकार ने उज्जैन-सिंहस्थ बायपास बनेगा। 20 किलोमीटर लंबा सिंहस्थ बायपास बनाने के प्रस्ताव पर मुहर लगा दी है। ये बायपास सिंहस्थ से पहले बनाने की योजना है। ये बायपास पहले 2 लेन का था लेकिन अब 4 लेन का होगा। 701 करोड़ रुपए की प्रशासनिक स्वीकृति दी गई है। सिंहस्थ
इंदौर-उज्जैन के बीच ग्रीन फील्ड रोड के लिए 1370 करोड़ की मंजूरी
इंदौर-उज्जैन के बीच एक और रोड ग्रीन फील्ड रोड बन रही है। इसकी लंबाई 48 किलोमीटर है। ये भी 4 लेन है। इसकी लागत 1370 करोड़ से बनेगी। इसे भी मंजूरी दे दी गई है।
ये होगी खासियत
इसकी खासियत ये होगी कि ये इंदौर-उज्जैन को तो जोड़ेगी, पीथमपुर के औद्योगिक क्षेत्र से भी जुड़ेगी, इसलिए औद्योगिक विकास के लिए महत्वपूर्ण है। एयरपोर्ट के करीब से निकलेगी इसलिए इसका महत्व और बढ़ जाता है। लेफ्ट से ये पीथमपुर से तो राइट साइड में उज्जैन से जुड़ेगी। ये महत्वपूर्ण सड़क है, जो विकास और रोजगार साथ लेकर आएगी।
3. इंदौर-उज्जैन 2 लेन सड़क के लिए 239.38 करोड़ की मंजूरी
इंदौर-उज्जैन जिले में 2 लेन सड़क बनेगी, 32 किलोमीटर 239.38 करोड़ की लागत से बनेगी। ये इंदौर के इंगोरिया और उज्जैन के जयपालपुर को जोड़ेगी। इसे भी मंत्रीमंडल ने मंजूरी दे दी है।
6. नर्मदापुरम को बड़ी सौगात
मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने बताया कि नर्मदापुरम का तोहफा पीएम मोदी ने बड़ा तोहफा दिया है। ग्लोबल वार्मिग की बात पर नवीनीकरण एनर्जी बनाएंगे 500 जीगाबाइट, मध्य प्रदेश लीड कर रहा है, सबसे ज्यादा सोलर और विंड पैनल लगाए हैं। सारी सामग्री मेड इन इंडिया मेड इन भारत का सपना पूरा किया है।
7 दिसंबर को होने वाली रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव में आएंगे इन्वेस्टर्स
आठ राज्यों ने इसके लिए प्रयास किए थे, 7 दिसंबर को होने वाली सम्मीट में इस औद्योगिक पार्क के लिए इन्वेस्टर्स को बुलाया गया है, हजारों करोड़ का निवेश होगा।
नवीनीकरण ऊर्जा में काम आने वाले संयंत्रों का होगा उत्पादन
नवीनीकरण ऊर्जा में काम आने वाले संयंत्रों के उपकरणों का उत्पादन इसी होगा। ये औद्योगिक पार्क एक मेगा पार्क होगा। इसमें केंद्र सरकार भी सहयोग कर रही है। इस पार्क के माध्यम से पीएम मोदी का मेड इन इंडिया का सपना भी पूरा होगा।
884 एकड़ जमीन आवंटित
कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि पहले इस पार्क के लिए 442 एकड़ जमीन आवंटित की गई थी, अब 442 एकड़ जमीन और आवंटित कर इसका क्षेत्र बढ़ाकर 884 एकड़ कर दिया गया है। वहीं यदि और जमीन की जरूरत पड़ी तो इस एरिया को बढ़ाया जाएगा। इस औद्योगिक प्रस्ताव भी आए हैं, लोग इस क्षेत्र में यहां निवेश करना चाहते हैं। केंद्र सरकार 300 करोड़ देगी, वहीं सब्सिडी के लिए भी मध्य प्रदेश को चुना गया है।
7. यूके-जर्मनी के निवेश पर हुई चर्चा, एमपी बनेगा औद्योगिक विकास का हब
कैलाश विजयवर्गीय ने कैबिनेट मीटिंग की जानकारी देते हुए बताया कि औद्योगिकीकरण जब होता है तो उसके साथ रोजगार का सृजन होता है। एमपी के सीएम ने लगातार संभागों में जाकर एक ऐसा औद्योगिक वातारण बनाया है, जिसका परिणाम अब देखने को मिल रहा है। उन्होंने सीएम के यूके और जर्मनी के दौरे पर चर्चा करते हुए कहा कि पिछले दिनों सीएम मोहन यादव यूके और जर्मनी के दौरे पर गए और वहां के बड़े उद्योगपतियों और उनके प्रतिनिधियों से मुलाकात कर उन्हें एमपी में निवेश के लिए आकर्षित किया। सीएम का ये टूर उनके उद्देश्य पूरे करने में सफल रहा। इसी का परिणाम रहा कि एमपी में यूके और जर्मनी से 78 हजार करोड़ के निवेश प्रस्ताव आए हैं। इन निवेशों के प्रस्ताव जल्द ही हकीकत में बदलेंगे और मध्य प्रदेश देशभर में औद्योगिक विकास का बड़ा डेस्टिनेशन बन जाएगा। भोपाल में आयोजित होने वाली ग्लोबल इन्वेस्टर सम्मिट (GIIS) में भी जर्मनी और यूके के ये सभी निवेशक पार्टनर बनेंगे। मंदी के वातावरण में भी ये निवेश आना एमपी की औद्योगिक नीति दोस्ताना नीति और सीएम का एमपी में विदेशी निवेश का संकल्प सफल होता नजर आ रहा है।
8. गीता जयंती मनाई जाएगी
8 दिसंबर से 11 दिसंबर तक मध्य प्रदेश में गीता जयंती का उत्सव मनाया जाएगा। 8-11 दिसंबर को उज्जैन में तो 11 दिसंबर को भोपाल में गीता जयंती के भव्य कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
9. इस बार भव्य होगा तानसेन समारोह
एमपी के ग्वालियर शहर में हर साल आयोजित किए जाने वाले तानसेन समारोह को इस बार मोहन सरकार ने भव्य रूप में मनाने का ऐलान किया है। इस बार ये आयोजन 15-19 दिसंबर तक आयोजित किया जाएगा।
10. जनकल्याण पर्व मनाएगी मोहन सरकार
मध्य प्रदेश में जन कल्याण पर्व मनाया जाएगा। सभी जिलों में 11-26 दिसंबर तक जन कल्याण का ये पर्व मनाया जाएगा, इस दौरान सीएम मोहन यादव सभी जिलों के जनप्रतिनिधियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए चर्चा करेंगे।
11. माधव नेशनल पार्क का विकास भी
माधव नेशनल पार्क को टाइगर रिजर्व घोषित करने के बाद अब यहां गांवों में बफर जोन बनेगा, कार्ययोजना एक महीने मे तैयार होगी, ग्रामीणों की परेशानी का ध्यान रखते हुए माधव नेशनल पार्क का विकास किया जाएगा।. सोयाबीन और धान के उपार्जन की समीक्षा के निर्देश
12. सोयाबीन और धान के उत्पादन और उपार्जन की समीक्षा करने के निर्देश
सीएम मोहन यादव ने इस दौरान सभी मंत्रियों को अपने-अपने जिलों में सोयबीन और धान के उत्पादन की समीक्षा करने के निर्देश दिए हैं। 25 अक्टूबर से 31 दिसंबर तक समर्थन मूल्य पर सोयाबीन की खरीदी की जानी है। इसके तहत अब तक 77 हजार से अधिक किसानों से 2 लाख 4 हजार मैट्रीक टन सोयाबीन की खरीदी की गई है। प्रतिदिन 20 हजार मैट्रिक टन की औसतन आवक हो रही है। दिसंबर में धान की खरीदी भी समर्थन मूल्य पर की जा रही है। हजारों किसानों को दिया जा रहा है लाभ। किसानों की समस्याओं और असुविधाओं का ध्यान रखने के निर्देश भी दिए। सभी मंत्रियों को दौरा करने के निर्देश।
13. टंट्या मामा की पुण्यतिथि धूमधाम से मनाई जाएगी
नगरीय विकास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने बताया कि टंट्या मामा की पुण्यतिथि धूमधाम से मनाई जाएगी 4 दिसंबर से इसकी शुरूआत की जा रही है। इस दौरान विजयवर्गीय ने कहा कि टंट्या मामा का जीवन बड़ा क्रांतिकारी रहा है। वे आदिवासियों के बीच रॉबिन हुड के नाम से जाने जाते हैं। पातालपानी के कालाकुंड की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि आज भी ट्रेन रोक कर सायरन बजाकर यहां सलामी दी जाती है। अंग्रेजों के गजेटियर में इसका जिक्र मिलता है। विजयवर्गीय ने कहा कि कई बार कुछ लोगों ने ऐसा नहीं किया तो आगे बढ़ते ही ट्रेन का एक्सीडेंट हो गया। उन्होंने एक्सीडेंट की ये बात बताते हुए, कहा कि वहां के आदिवासियों की ये धारणा है कि सलामी नहीं देने पर ट्रेन का एक्सीडेंट हो जाता है।