कर सकते हैं ऑनलाइन आवेदन
बता दें कि 12 बोर्ड की इन परीक्षाओं के लिए आज से आवेदन शुरू हो रहे हैं। अगर आप आवेदन करना चाहते है तो 14 से 20 जुलाई तक एमपी ऑनलाइन कियोस्क के माध्यम से आवेदन भर सकेंगे। परीक्षा फॉर्म भरने के साथ ही एमपी बोर्ड जल्द ही विशेष परीक्षा की तारीखों का ऐलान करेगा। परिक्षाओं में शामिल होने के लिए स्टूडेंट्स को परीक्षा फॉर्म भरने के साथ ही अपने स्वस्थ होने का प्रमाण पत्र देना होगा।
अगर कोई स्टूडेंट पहले कोरोना पॉजिटिव रह चुका है तो उसको डिस्चार्ज प्रमाण पत्र/सिविल सर्जन या/मुख्य चिकित्सा अधिकारी या खंड चिकित्सा अधिकारी का प्रमाण पत्र देना होगा। क्वारेंटीन छात्रों के लिए तहसीलदार या नायब तहसीलदार का प्रमाण पत्र अनिवार्य होगा। दृष्टिहीन मूक बधिर, दिव्यांग छात्रों के लिए स्वयं का घोषणा पत्र आवेदन के साथ देना होगा।