भोपाल

MP Board Exams 2025: 10वीं 12वीं बोर्ड एग्जाम का टाइम टेबल जारी, नोट कर लें किस दिन होगा कौन सा पेपर

MP Board Exams 2025: माध्यमिक शिक्षा मंडल ने (Board of Secondary Education) ने X के साथ ही अपनी वेबसाइट पर भी जारी किया 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षा 2025 का टाइम टेबल, यहां देखें परीक्षा का कम्प्लीट टाइम शेड्यूल

भोपालAug 07, 2024 / 10:14 am

Sanjana Kumar

माध्यमिक शिक्षा मंडल यानी MPBSE ( Board of Secondary Education Madhya Pradesh) ने बोर्ड परीक्षाओं (MP Board Exams 2025) के लिए टाइम टेबल जारी कर दिए हैं। वे स्टूडेंट्स जो इस साल एमपी बोर्ड की 10वीं (10th Board Exams 2025) और 12वीं (12th Board Exams 2025) की परीक्षा देने की तैयारी कर रहे हैं, उनके बोर्ड एग्जाम फरवरी 2025 के अंतिम सप्ताह से शुरू हो जाएंगे।
एमपी स्कूल एजुकेशन डिपार्टमेंट ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर डेट शीट जारी कर दी है। जल्द ही ये टाइम टेबल(10th-12th Board Exams 2025 Time Table) वेबसाइट पर भी जारी किया जाएगा।

25 फरवरी से शुरू होंगे MP Board Exams 2025

एमपी बोर्ड 10वीं की परीक्षा का आयोजन 27 फरवरी 2025 से 19 मार्च 2025 के बीच किया जाएगा। वहीं एमपी बोर्ड 12वीं के एग्जाम 25 फरवरी से शुरू होंगे।

एक शिफ्ट में होगी परीक्षा

माध्यमिक शिक्षा मंडल(MPBSE- Board of Secondary Education Madhya Pradesh) की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी नोटिस में बोर्ड ने कहा है कि एमपी बोर्ड एग्जाम एक सिंगल शिफ्ट में होंगे। सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे के बीच एग्जाम होंगे।

परीक्षा से 10-15 दिन पहले जारी होगा एडमिट कार्ड

बता दें कि 10वीं 12वीं बोर्ड एग्जाम शुरू होने से एक या दो सप्ताह पहले यानी 10-15 दिन पहले बोर्ड की ओर से एडमिट कार्ड जारी किए जाएंगे। एग्जाम और एडमिट कार्ड से संबंधित जानकारी मंडल (MPBSE) वेबसाइट पर जारी करता रहेगा।

ये रहेगा 10th Board Exams 2025 का Complete Schedule

mp board exams 2025
10th Board Exam time table
mp board Exams 2025

नोट कर लें 12th Board Exams 2025 का पूरा Schedule

MP Board 12th Exams
MP Board 12th Exams 2025 Time Table
MP Board Exams 2025

2025 में 18 लाख से ज्यादा स्टूडेंट देंगे बोर्ड परीक्षा

मध्‍यप्रदेश माध्‍यमिक शिक्षा मंडल (MPBSE) की इन दोनों अहम परीक्षाओं में इस बार 18 लाख से ज्यादा परीक्षार्थियों के शामिल होने की संभावना है।
वहीं पिछले साल माध्यमिक शिक्षा मंडल की 12वीं बोर्ड की परीक्षा 6 फरवरी से शुरू होकर 5 मार्च 2024 तक चलीं थीं। इनमें करीब 8 लाख स्टूड़ेंट्स शामिल हुए। उधर माध्यमिक शिक्षा मंडल (MPBSE) यानी एमपी बोर्ड की कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा 5 फरवरी से शुरू हुई थी।
पिछले साल 10वीं और 12 वीं की परीक्षाओं के साथ ही 5वीं और 8वीं की परीक्षाएं भी बोर्ड पैटर्न पर आयोजित की गई थीं। इन चारों परीक्षाओं में 38 लाख से अधिक स्टूडेंट्स शामिल हुए थे।
नोट- इस बारे में नई जानकारी और लेटेस्ट अपडेट्स पाने के लिए माध्यमिक शिक्षा मंडल की आधिकारिक वेबसाइट https://www.mpbse.nic.in/ चैक जरूर करें।

ये भी पढे़ं: MP News: छुट्टी होते ही खुशी से उछलते कूदते स्कूल से निकले बच्चे, 15 मिनट बाद गिर गई छत
ये भी पढ़ें: आसमान की उड़ान भरने को तैयार एमपी, स्पेस टेक्नोलॉजी के लिए 7-8 को बेंगलुरु में मोहन सरकार


संबंधित विषय:

Hindi News / Bhopal / MP Board Exams 2025: 10वीं 12वीं बोर्ड एग्जाम का टाइम टेबल जारी, नोट कर लें किस दिन होगा कौन सा पेपर

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.