आदेश में लिखा है कि 10वीं व 12वीं बोर्ड परीक्षा का कार्यक्रम अलग से जारी किया जाएगा। कोरोना काल से मंडल ने फरवरी से परीक्षाएं शुरू करने की योजना बना ली थी। पिछले साल भी फरवरी में ही परीक्षाएं हुई थीं। इस बार भी मंडल की मुख्य परीक्षा फरवरी से शुरू होकर मार्च में समाप्त हो जाएगी। परीक्षा परिणाम अप्रेल के अंतिम सप्ताह तक घोषित कर दिया जाएगा।
दोनों परीक्षाओं में करीब 18 लाख विद्यार्थी शामिल होंगे। जो उम्मीदवार शैक्षणिक सत्र 2022-23 में 10वीं और 12वीं में एडमिशन लिए हैं वे परीक्षा की तारखें जरूर चेक कर लें। एमपी बोर्ड ने नोटिफिकेशन जारी करके परीक्षा शुरू होने और संपन्न होने की तारीखें बता दी हैं।
माध्यमिक शिक्षा मंडल, मध्य प्रदेश की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, हाईस्कूल/हायर सेकेंडरी/ हायर सेकेंडरी व्यवसायिक (ओल्ड), विद्यालय पूर्व परीक्षा में डिप्लोमा (DPSE)/ शारिरिक शिक्षा प्रशिक्षण पत्रोपाधि परीक्षाएं वर्ष 2023 का आयोजन 13 फरवरी 2023 से 25 मार्च 2023 के मध्य प्रायोगिक परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी, जबकि थ्योरी परीक्षाओं का आयोजन 15 फरवरी से 20 मार्च तक किया जाएगा। बोर्ड ने कहा है कि परीक्षा का डिटेल कार्यक्रम अलग से जारी किया जाएगा।