कांग्रेस का एक मुख्य वचन पत्र होगा, साथ ही इसके अन्य सात भाग होंगे। इसमें महिलाओं, युवाओं, किसान, कर्मचारियों सहित अन्य वर्गों के लिए अलग से वचन होंगे। हालांकि कुछ वचन कांग्रेस पहले ही आमजन को दे चुकी है। इस वचन-पत्र में इन्हें भी शामिल किया जाएगा।
वचन पत्र में ये रहेंगे शामिल
कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन, 500 रुपए में गैस सिलेंडर, महिलाओं को 1500 रुपए महीना, ओबीसी को 27 प्रतिशत अरक्षण, जातिगत जनगणना, किसान कर्जमाफी, कक्षा 1 से 8 तक 500 रुपए प्रति माह, कक्षा 9वीं और 10 वीं में रुपए 1,000 प्रति माह, कक्षा 11बीं और 12वीं में रुपए 1,500 प्रति माह, 5 हॉर्स पॉवर का सिंचाई बिल मुफ्त, 100 यूनिट बिजली बिल माफ, 200 यूनिट बिजली हाफ, पिछड़ों को 27 प्रतिशत आरक्षण, पीएम आवास योजना के तहत गांवों में भी शहरी इलाकों जितनी सहायता राशि, एससी, एसटी वर्ग के खाली पदों को भरा जाएगा, 50 प्रतिशत आदिवासी आबादी वाले इलाकों में 6वीं अनुसूची लागू होगी, दलितों आदिवासियों के रिक्त बैंकलॉग की भर्ती पूरी होगी।
कमलनाथ सरकार के बेहतर काम भी बताएंगे
कमलनाथ सरकार की डेढ़ साल की सरकार के दौरान हुए बेहतर काम भी कांग्रेस बताएगी। इनमें 27 लाख किसानों की कर्ज माफी, एक हजार से अधिक गौशालाओं का निर्माण, 100 रुपए में 100 यूनिट बिजली, ओबीसी को आरक्षण 14 प्रतिशत से बढ़ाकर 27 प्रतिशत किए जाने, वृद्ध, विधवा, दिव्यांग पेंशन बढ़ाकर 300 रुपए से बढ़ाकर 600 रुपए करने, उद्योगों में रोजगार के लिए युवाओं को 70 प्रतिशत आरक्षण दिए जाने, आर्थिक रूप से कमजोर सामान्य वर्ग को 10 प्रतिशत आरक्षण देना प्रमुख हैं।