scriptमाउंट एवरेस्ट की हिलेरी स्टेप पर लग गया था जाम, हादसे रोकने परमिट को करना चाहिए कंट्रोल | Mount Everest's Hillary Step was found on the jam | Patrika News
भोपाल

माउंट एवरेस्ट की हिलेरी स्टेप पर लग गया था जाम, हादसे रोकने परमिट को करना चाहिए कंट्रोल

एवरेस्ट विजेता भावना डेहरिया पहुंची भोपाल, एयरपोर्ट पर हुआ स्वागत
 

भोपालMay 31, 2019 / 07:30 am

KRISHNAKANT SHUKLA

Mount Everest's Hillary

माउंट एवरेस्ट की हिलेरी स्टेप पर लग गया था जाम, हादसे रोकने परमिट को करना चाहिए कंट्रोल

भोपाल। मैंने 22 मई को जब एवरेस्ट पर सबमिट किया था। एवरेस्ट की चोटी से ठीक पहले हिलेरी स्टेप आती है। मैं यहां करीब 9 बजे पहुंच गई थी। यहां इतना ज्यादा रश था कि जाम की स्थिति बन गई थी। यह जगह इतनी संकरी है कि आप यहां सिर्फ खड़े हो सकते हैं, बैठने या आने-जाने की जगह भी नहीं है। यह देखकर मैं चौंक गई थी कि एवेरेस्ट पर इतनी भीड़ क्यों है। यह बात एवरेस्ट फतह करने वाली भावना डेहरिया ने कही। गुरुवार को वे भोपाल पहुंची। इस दौरान एयरपोर्ट पर उनका भव्य स्वागत हुआ।


भावना ने कहा कि करीब 200 पर्वतारोही सबमिट करने के लिए पहुंचे थे। इसमें से कई ऐसे थे तो माउंटेनियर नहीं थे। ऐसे लोग अपने साथ दूसरों की जान भी खतरे में डालते हैं। मुझे रास्ते में 3 बॉडी दिखी। पहले तो मुझे बॉडी देख काफी डर लगा लेकिन फिर मैंने अपने आप को संभाला और पहले से ज्यादा सतर्क हुई। कैंप-3 से कैंप-4 के बीच रोप से एक बॉडी बंधी थी। एक पर्वतारोही एक दिन पहले ही हादसे का शिकार हुआ था।

Mount Everest's Hillary

कचरे से पटा पढ़ा है कैंप-4
भावना ने बताया कि नेपाल सरकार हर पर्वतारोही से क्लिनिंग प्रोजेक्ट के तहत फीस लेती है। कैंप-3 से कैंप-4 काफी कचरा है। कैंप-4 पर तो प्लास्टिक वेस्ट बहुत ज्यादा है। यहां सालों से कचरा पड़ा है। इसे साफ करने में सालों लग जाएंगे। कई पर्वतारोही अपना प्लास्टिक वेस्ट और टेंट का सामान तक यहां छोड़ देते हैं। नेपाल सरकार को परमिट जारी करने में सख्ती करनी चाहिए, ताकि एवरेस्ट को साफ रखा जा सके।


बचपन का सपना हुआ पूरा
भावना का कहना है कि मैंने 16 साल की उम्र में ही तय कर लिया था कि मुझे माउंट एवरेस्ट की चढ़ाई करनी है। पिछले 4 सालों से इसके लिए प्रयास कर रही थी। मैं फिजिकल एजुकेशन में मास्टर्स भी कर रही हू्ं। अब एग्जाम की तैयारी पर फोकस करूंगी।

Hindi News / Bhopal / माउंट एवरेस्ट की हिलेरी स्टेप पर लग गया था जाम, हादसे रोकने परमिट को करना चाहिए कंट्रोल

ट्रेंडिंग वीडियो