यह भी पढ़ें- मौसम विभाग का मूसलाधार बारिश का अलर्ट, कैसे गुजरेंगे अगले पांच दिन
स्कूलों का समय बदला
राज्य सरकार ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है। इस आदेश के अनुसार सुबह की पाली के स्कूल बंद किए गए हैं। अभी कई स्कूल 8.30 या 9.00 बजे से लगाए जा रहे थे लेकिन इन्हें बंद करने के आदेश दिए गए हैं।
यह भी पढ़ें पंडित प्रदीप मिश्रा के अगले चार कार्यक्रम, जानिए किन शहरों में होगी कथा
अब राज्यभर में कोई भी सरकारी या प्राइवेट स्कूल सुबह 10 बजे के पहले नहीं लगेगा। राजधानी भोपाल सहित पूरे एमपी में शीतलहर को देखते हुए सरकारी और निजी स्कूलों के समय में यह परिवर्तन किया गया है।
यह भी पढ़ें: बच्चों को ठंड के कहर से बचाने 5वीं तक के स्कूल बंद किए, घोषित की छुट्टी
स्कूली शिक्षा विभाग के अधिकारियों के अनुसार प्रदेश में शीतलहर को देखते हुए स्कूलों के समय में बदलाव किया गया है। अब स्कूल सुबह 10 बजे के बाद ही खुलेंगे। यह आदेश 9 जनवरी यानि मंगलवार से ही लागू हो जाएगा। सभी प्राइवेट एवं सरकारी स्कूलों के लिए यह आदेश जारी किया गया है।
यह भी पढ़ें: इस बड़े स्कूल में पढ़ाई, खाना, रहना, यूनिफार्म सब मुफ्त
यह भी पढ़ें: एमपीपीएससी मेंस पर आया बड़ा अपडेट, प्रभावित हुईं परीक्षाएं
स्कूल के समय में बदलाव के संबंध में एमपी के स्कूल शिक्षा विभाग के उपसचिव प्रमोद सिंह ने यह आदेश जारी किया है। प्रदेश के सभी जिलों के कलेक्टर और जिला शिक्षा अधिकारियों को आदेश की प्रति भेजी गई है। स्कूली शिक्षा विभाग के अनुसार यह आदेश 20 जनवरी तक लागू रहेगा।